अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़, 7 राज्यों की टीम को पछाड़ कर ट्रॉफी पर किया कब्जा - Under 19 cricket tournament
Under 19 cricket tournament अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ में अपना नाम रोशन किया. छत्तीसगढ़ की टीम ने महाराष्ट्र को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. भिलाई पहुंचे पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया.
अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ (ETV Bharat Chhattisgarh)
भिलाई: आगरा में 23 जुलाई से अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था.छत्तीसगढ़ की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र की टीम को हराया और ट्रॉफी को अपने नाम किया. अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में देश के आठ राज्य तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पुडुच्चेरी, गोवा और छत्तीसगढ़ ने भाग लिया. सभी को पछाड़कर छत्तीसगढ़ की टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की.
अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट छत्तीसगढ़ (ETV Bharat Chhattisgarh)
युवा खिलाड़ियों का भविष्य बनाने सरकार उठाए जरूरी कदम:कोच संतोष भारद्वाज ने कहा कि छत्तीसगढ़ की टीम ने अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट महाराष्ट्र को हराकर जीत हासिल की है. उन्होंने सरकार से खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर सोचने की मांग की. खिलाड़ियों को अच्छा डाइट और अच्छे क्रिकेट किट उपबल्ध कराने की मांग की.
पूर्व वेल्डरमैन अरविंद राय ने कहा कि छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाले इन बच्चों को मैं बधाई देता हूं. इन बच्चों के पास खेलने के लिए सही ढंग का एक ग्राउंड भी नहीं था. हम सभी लोगों ने मिलकर केम्प वन स्थित ग्राउंड को बच्चों के लिए प्रैक्टिस ग्राउंड बनाया. इस ग्राउंड में खेल कर बच्चों ने आज छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. खिलाड़ियों ने बताया कि "कोच संतोष भारद्वाज ने काफी मेहनत की. इसी की बदौलत हमारी टीम ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया. सरकार से अपील है कि हमें खेलने के लिए अच्छा ग्राउंड दिया जाए. इसमें खेलकर इंडिया टीम के लिए खेल सके.
छत्तीसगढ़ अंडर 19 के खिलाड़ी: छत्तीसगढ़ टीम के कप्तान कुशाग्र और वाइस कप्तान मनोज. इसमें खिलाड़ी दक्ष, जहीन, लोकेश, विकेट कीपर अनुज, अमन, तौफीक, स्वप्निल, आयुष, हर्ष, अर्पण, आयुष रेड्डी, आयुष वर्मा रहे.