छत्तीसगढ़ में आज सीएम विष्णुदेव साय रायगढ़ में, लोकसभा चुनावों को लेकर सचिन पायलट का दौरा, बालोद में कोरोना मरीज की मौत - छत्तीसगढ़ में आज
Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ में आज कई घटनाक्रमों पर दिनभर नजर रहेगी. सीएम विष्णुदेव साय रायगढ़ के दौरे पर रहेंगे. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट रायगढ़, कोरबा, सक्ती और अंबिकापुर जाएंगे और कांग्रेस नेताओं से बात करेंगे. कोरोना एक बार फिर जानलेवा होता जा रहा है. बालोद में एक कोरोना मरीज की मौत हुई है.
रायपुर:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे. सीएम तुरंगा (पुसौर) में आयोजित अखिल भारतीय वैदिक महासम्मेलन और रायगढ़ शहर में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की प्रतिमा के अनावरण समारोह में शामिल होंगे.
रायगढ़ में सीएम साय का दौरा: सुबह 11 बजे सीएम साय रायपुर पुलिस ग्राउंड से हेलीकॉप्टर से रायगढ़ के लिए रवाना होंगे. दोपहर 12 बजे इंद्रप्रस्थ स्टेडियम हेलीपेड पुसौर पहुंचेंगे. आर्ष गुरूकुल आश्रम तुरंगा(पुसौर) में दोपहर 12.15 बजे से आयोजित अखिल भारतीय वैदिक महासम्मेलन में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद दोपहर 2.05 बजे डिग्री कॉलेज लाल मैदान हेलीपेड रायगढ़ पहुंचेंगे और वहां शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके बाद सीएम वापस रायपुर लौट आएंगे.
सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एक बार फिर छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. पायलट रायगढ़, सक्ती, कोरबा, अंबिकापुर का दौरा करेंगे और कांग्रेस नेताओं के साथ चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे. रात को रायपुर पहुंचेंगे. जहां कांग्रेस नेताओं के साथ वार्ता करेंगे.
छत्तीसगढ़ में कोरोना: छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक बार मौत हुई है. बालोद जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की जान गई है. बालोद में इस समय कोरोना के 2 एक्टिव केस हैं. बात करें प्रदेश की तो इस समय 40 कोरोना एक्टिव केस छत्तीसगढ़ में हैं. 31 जनवरी को 2596 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 8 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई. पॉजिटिविटी दर 0. 31 प्रतिशत है. बुधवार को दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और बालोद में कोरोना मरीजों की पहचान हुई.
छत्तीसगढ़ का मौसम:प्रदेश में अब ठंड में कमी आने लगी है. सिर्फ सुबह और रात के समय हल्की ठंड पड़ रही है. कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहता है. रायपुर मौसम केंद्र ने अगले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट की संभावना जताई है उसके बाद न्यूनतम तापमान बढ़ने लगेगा. प्रदेश का आज का मौसम शुष्क रहेगा.