रायपुर:छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज विधानसभा में बजट पेश करेंगे. मंत्री का दावा है कि इस बार के बजट में महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों के लिए कई सारी योजनाएं लाई जाएगी. जिससे छत्तीसगढ़ एक नई ऊंचाई तक पहुंचेगा. गुरुवार को चौधरी ने आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 सदन के पटल पर रखा. इसके अनुसार साल 2023-24 में छत्तीसगढ़ में प्रति व्यक्ति आय 1 लाख 47 हजार 361 रुपये है जो पिछले साल की तुलना में 7.31 प्रतिशत बढ़ी है.
प्रश्नकाल के बाद आएगा छत्तीसगढ़ का बजट:आज की कार्यवाही शुरू होने के बाद सबसे पहले प्रश्नकाल होगा. आज स्कूल शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होटल, मोटल, रिसॉर्ट्स के निर्माण और संचालन से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे. उसके बाद साढ़े 12 बजे वित्त मंत्री ओपी चौधरी साल 2024-25 का बजट पेश करेंगे.
देश का पहला सबसे बड़ा बैटरी एनर्जी स्टोरेज:सौर ऊर्जा के क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा, बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम आधारित सौर ऊर्जा संयंत्र छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में डोंगरगढ़ में स्थापित किया गया है. संयंत्र के साथ स्थापित बैटरी सिस्टम के माध्यम से अब रात में भी बिजली की सुविधा मिलेगी. इससे हर रोज 5 लाख यूनिट से ज्यादा बिजली का उत्पादन होगा और लगभग 4.5 लाख मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी, इससे हरित ऊर्जा को प्रोत्साहन मिलेगा.