छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सिर्फ एक क्लिक में सीजी न्यूज...छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन, भिलाई में कोरोना से मौत, दुर्ग से अयोध्या के लिए पहली ट्रेन

Chhattisgarh Morning News छत्तीसगढ़ में विधानसभा के बजट सत्र में आज प्रश्नकाल, ध्यानाकर्षण के साथ राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता पेश की जाएगी. प्रदेश में कोरोना फिर बढ़ने लगा है. भिलाई में कोरोना मरीज की मौत हुई हैं.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 7, 2024, 7:29 AM IST

Updated : Feb 7, 2024, 9:51 AM IST

Chhattisgarh Morning News
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन सीएम विष्णुदेव साय विद्युत अधिनियम 2003 की अलग अलग अधिसूचना को पटल पर रखेंगे. सहकारिता मंत्री केदार कश्यप छत्तीसगढ़ सहकारी सोसायटी अधिनियम के अंतर्गत सहकारी विपणन संघ, हथकरघा विकास एवं विपणन सहकारी संघ, राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम का प्रतिवेदन सदन में लाएंगे.

विधानसभा में आज की कार्यवाही में दो ध्यानाकर्षण भी लगाए गए हैं. राजेश मूणत कोल परिवहन और उससे संबंधित परमिट और अन्य स्वीकृति को ऑनलाइन नहीं किए जाने की ओर सीएम विष्णुदेव साय का ध्यानाकर्षण करेंगे. द्वाराकाधीश यादव सुकमा के टेकलगुड़ेम में नक्सली मुठभेड़ में 3 जवान शहीद होने की ओर उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा का ध्यान आकर्षित करेंगे. राज्यपाल के अभिभाषण पर अजय चंद्राकर कृतज्ञता पेश करेंगे.

महतारी वंदन योजना:छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं काफी उत्साहित है. वंदन योजना के लिए आवेदन भरने के दूसरे दिन मंगलवार को 5 लाख 96 हजार से ज्यादा महिलाओं ने आवेदन जमा किया. अब तक 7 लाख 77 हजार 905 आवेदन भरे जा चुके हैं. अब तक सबसे ज्यादा 61 हजार 994 आवेदन जांजगीर जिले में भरे गए हैं. महासमुंद जिले में 60 हजार 187 और दुर्ग जिले में 56 हजार 826 महिलाओं ने फॉर्म भरा.

छत्तीसगढ़ का मौसम:प्रदेश में अब ठंड कम हो रही है. सुबह के समय कोहरा रहता है और हल्की ठंड महसूस हो रही है. लेकिन दिन चढ़ते ही तापमान बढ़ने लगा है जिससे गर्मी महसूस होने लगी है. रायपुर मौसम केंद्र ने अगले तीन दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट की संभावना जताई है. आज मौसम साफ रहेगा.

छत्तीसगढ़ में कोरोना:प्रदेश में कोरोना के केस फिर बढ़ने लगे हैं. मंगलवार को 2745 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 23 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. पॉजिटिविटी दर 0.84 प्रतिशत हो गई है. दुर्ग में कोरोना मरीज की मौत हुई है. रायपुर, कांकेर, दुर्ग, बीजापुर और बेमेतरा में कोरोना के मरीज मिले.

दुर्ग से अयोध्या रवाना होगी ट्रेन: छत्तीसगढ़ की श्रीरामलला दर्शन योजना के तहत छत्तीसगढ़वासियों को लेकर दुर्ग से अयोध्या के लिए आज पहली ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. इस यात्रा के अंतर्गत दर्शनार्थियों को रामलला के दर्शन के साथ ही भगवान शिव के त्रिशूल की नोंक पर बसी हुई नगरी काशी के भगवान विश्वनाथ व गंगा आरती के दर्शन भी कराये जाएंगे. यात्रियों के लिए पूरी व्यवस्था साय सरकार की तरफ से होगी.

वर्ल्ड कप फाइनल में U19 भारतीय क्रिकेट टीम: सीएम विष्णुदेव साय ने U19 भारतीय क्रिकेट टीम के U19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने पर पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा.- "मेरी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं... भारतीय टीम ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम को 2 विकेट से हरा दिया. मैं आप सभी के लिए मंगल कामना करते हुए फाइनल मैच जीतने की अग्रिम शुभकामनाएं देता हूँ."

महादेव सट्टा एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर पर इनाम की घोषणा, सूचना देने वाले का नाम रहेगा सीक्रेट
महतारी वंदन योजना पर सियासत तेज, इधर फॉर्म भरने उमड़ी महिलाओं की भीड़, अब तक सात लाख से अधिक महिलाओं ने भरा आवेदन
बीजापुर में मुखबिर बताकर नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट
Last Updated : Feb 7, 2024, 9:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details