छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 14 फरवरी को बसंत पंचमी पर पैरेंटस की पूजा - बसंत पंचमी 2024

Matru Pitru Pujan Diwas छत्तीसगढ़ में इस बार 14 फरवरी बेहद खास रहने वाला है. राज्य सरकार ने 14 फरवरी को प्रदेश के सभी स्कूलों में मातृ पितृ पूजन दिवस मनाए जाने का ऐलान किया है. साथ ही इसी दिन 'बसंत पंचमी' होने पर स्कूलों में माता सरस्वती की पूजा भी की जाएगी. इस संबंध में शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. Vasant Panchami

Matru Pitru Pujan Diwas
बसंत पंचमी 2024

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 13, 2024, 4:06 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के दिन मातृ पितृ पूजन दिवस 2024 मनाया जाएगा. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया है. इससे पहले 11 फरवरी को सीएम साय ने छत्तीसगढ़ में 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप मनाने की घोषणा की थी.

सरस्वती पूजा के साथ माता पिता की करेंगे पूजा: दरअसल, 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के दिन संयोग से बसंत पंचमी 2024 भी है. ऐसे में इस दिन स्कूलों में माता सरस्वती की पूजा की जाएगी. इसके साथ ही सभी सरकारी स्कूलों में मातृ पितृ पूजन दिवस का भी आयोजन किया जाएगा. इस दिन विद्यार्थी अपने अभिभावकों और माता पिता की पूजा करेंगे.

स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश: स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में मंत्रालय से आदेश जारी कर दिया है. स्कूल शिक्षा विभाग ने संचालक लोक शिक्षण और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है. 14 फरवरी को मां सरस्वती के पूजन के साथ-साथ इस दिन स्कूल परिसरों में विद्यार्थि मातृ-पितृ पूजन का आयोजन किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार बच्चों को अच्छे संस्कार देने और संस्कृति को सहेज कर रखने हमारी सरकार ने छत्तीसगढ़ में 14 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन मातृ-पितृ दिवस मनाने का निर्णय लिया है. - बृजमोहन अग्रवाल, स्कूल शिक्षा मंत्री

दरअसल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 11 फरवरी को जशपुर जिले के दौरे पर थे. इस दौरान सीएम साय कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम कंडोरा में आयोजित मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां सीएम साय ने छत्तीसगढ़ में 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस के रूप मनाने का ऐलान किया था. इस दौरान सीएम ने कहा था कि हम बच्चों को अच्छे संस्कार देना चाहते हैं.

सूर्य कुंभ राशि में गोचर, इस राशि वालों को नहीं रहेगा अच्छा, रहें सावधान
भांवर गणेश की दुर्लभ प्रतिमा फिर चोरी, पांचवीं बार मंदिर से बेशकीमती मूर्ति ले उड़े चोर
गुप्त नवरात्रि में स्त्रोत का पाठ करने से चमकती है किस्मत, जानिए कौन सा स्त्रोत है चमत्कारी ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details