छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के गरीब छात्रों को साय सारकार का तोहफा, ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण देने की घोषणा - LOAN INTEREST SUBSIDY SCHEME - LOAN INTEREST SUBSIDY SCHEME

छत्तीसगढ़ सरकार नक्सल प्रभावित जिलों में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के छात्रों को ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण उपलब्ध कराने जा रही है. यह कर्ज उन बच्चों को मिलेगा, जो तकनीकी और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक हैं. सरकार ने नक्सल प्रभावित जिलों के कलेक्टरों को इस योजना के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

Chhattisgarh Education Loan Scheme
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 29, 2024, 10:59 PM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ के नक्सल आतंक से प्रभावित जिलों में कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों के बच्चों के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. ऐसे बच्चो को तकनीकी एवं व्यावसायिक उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर दिलाने के लिए सरकार ब्याज मुक्त ऋण देने जा रहा है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इन जिलों में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को ’मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना’ के तहत लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इसके लिए कहा है.

कलेक्टरों को विशेष अभियान चलाने के निर्देश : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के अन्य जिलों के कलेक्टरों को विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया है. तकनीकी एवं व्यावसायिक उच्च शिक्षा के लिए एक प्रतिशत के ब्याज दर पर दी जा रही ऋण सुविधा का लाभ दिलाने के निर्देश दिए हैं. इसका लाभ कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों के बच्चों को मिलेगा.

गरीब छात्रों को 4 लाख तक मिलेगा लोन : उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया, "मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना के संचालन के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है. इस योजना के अंतर्गत डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के 35 तकनीकी एवं अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है. योजना में ब्याज अनुदान के लिए शिक्षा ऋण की अधिकतम सीमा रूपये 4 लाख निर्धारित है."

वार्षिक आय 2 लाख से कम होने पर होंगे पात्र : मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना के तहत तकनीकी शिक्षा एवं अन्य व्यावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रमों में प्रवेशित ऐसे छात्रों को, जिनके परिवारों की वार्षिक आय 2 लाख से कम है. उन्हें मोेरेटोरियम अवधि के बाद ऋण किश्तों के नियमित भुगतान की स्थिति में केवल एक प्रतिशत की दर से ब्याज देय होगा. शेष ब्याज की राशि का भुगतान राज्य शासन सीधे संबंधित बैंक को करेगी.

इन जिलों के गरीब छात्रों को मिलेगा लाभ : राज्य के माओवादी आतंक प्रभावित जिले बस्तर, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, जशपुर, उत्तर बस्तर कांकेर, कोरिया, नारायणपुर, राजनांदगांव, सरगुजा, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, बालोद, सुकमा, कोण्डागांव एवं बलरामपुर जिले के छात्रों को ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा.

योजना के लिए पात्रता की शर्तें :

  1. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निर्धारित शर्ताें में छात्र को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए.
  2. छत्तीसगढ़ राज्य में स्थापित तथा सक्षम प्राधिकारी (यथा एआईसीटीई, यूजीसी) मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम प्रवेशित हो.
  3. अधिकतम पारिवारिक आय रूपये 2 लाख होनी चाहिए, जो कि सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र द्वारा प्रमाणित होनी चाहिए.
  4. ड्राप ऑउट एवं निष्कासित छात्र इस योजना के लाभार्थी नहीं बने रहेंगे. किन्तु चिकित्सीय कारणों से एक वर्ष की अधिकतम सीमा तक अध्ययन में रूकावट होने की दशा में पात्रता बनी रहेगी.
  5. योजना के अंतर्गत ब्याज अनुदान के लिए शिक्षा ऋण की अधिकतम सीमा रूपये 4 लाख है. ब्याज अनुदान का लाभ लेने के लिए नियमित रूप से ऋण किश्तों का भुगतान अनिवार्य है.

इन पाठ्यक्रमों में मिलेगा लाभ : मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना के अंतर्गत बीई/बीटेक, एमई, एम टेक, डी आर्क, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, एमसीए, एम.बी.ए, डीई, बी.पी.एड, एमपीएड, पी.जी.डी.सी.ए., बी.एच.एम.एस., बी.ए.एम.एस, बी.एन.वाई.एस, बी.एन.एस., बी.यू.एम.एस, वी.एफ.एस.सी., बी.टेक डेयरी, बी.एग्री, बी.डी.एस, एमडीएस, एमबीबीएस, बीव्हीएससी, बीएससी नर्सिंग बेसिक तथा पोस्ट बेसिक, बी. फार्मा, एम फार्मा, डी फार्मा, डिप्लोमा इन मॉर्डन आफिस मेनेजमेंट, डिप्लोमा इन इंटीरियर डेकोरेशन एण्ड डिजाइन, डिप्लोमा इस कास्टयूम डिजाईन एण्ड ड्रेस मेकिंग, बीएड, डीएड, एमएड, के पाठ्यक्रमों में अध्ययन के लिए योजना का लाभ लिया जा सकता है.

अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 0771-2331231 सम्पर्क तथा वेबसाइट https://cgdteraipur.cgstate.gov.in/en/directorate पर योजना से संबंधित जानकारी आप हासिल कर सकते हैं.

छत्तीसगढ़ खेल अलंकरण समारोह का आयोजन,ओलंपिक मेडल लाने वाले खिलाड़ियों पर होगी धनवर्षा - Khel Alankaran Ceremony
अक्षय कुमार की फिल्म गब्बर जैसा मामला, बस्तर में घुटने के दर्द से मरीज की मौत, मचा बवाल - Bastar patient dies Controversy
बैकुंठपुर में गर्भवती महिला की मौत पर सियासत, स्वास्थ्य मंत्री के दावे पर उठे सवाल, कांग्रेस ने कसा तंज - Manendragarh Chirmiri Bharatpur

ABOUT THE AUTHOR

...view details