छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By Chhattisgarh Live News Desk

Published : 5 hours ago

Updated : 51 minutes ago

ETV Bharat / state

Chhattisgarh News - Chhattisgarh Today Live : छत्तीसगढ़ न्यूज़ Thu Oct 03 2024 ताजा समाचार

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

12:53 PM, 03 Oct 2024 (IST)

डोंगरगढ़ दर्शन यात्रा शुरू, मां बम्लेश्वरी मंदिर दर्शन के लिए नि:शुल्क बस सेवा - Dongargarh Darshan Yatra

सीएम विष्णुदेव साय ने यात्रियों की बस को हरी झंडी दिखाकर डोंगरगढ़ दर्शन यात्रा की शुरुआत की. शारदीय नवरात्र के पहले मां बम्लेश्वरी मंदिर दर्शन के लिए यह नि:शुल्क बस रवाना की गई है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - DONGARGARH DARSHAN YATRA STARTED

12:47 PM, 03 Oct 2024 (IST)

गांधीगिरी से गांव की सूरत बदलने की मुहिम, ग्रामीणों ने शुरु किया जन सत्याग्रह - Villagers started Jan satyagraha

Campaign to change face of village जांजगीर चांपा के महंत गांव के लोगों ने विकास के लिए गांधीगिरी का रास्ता अपनाया है.ग्रामीणों का आरोप है कि जितनी भी घोषणाएं गांव के विकास के लिए की गई वो पूरी नहीं हुई.इसलिए अब लोगों को घोषणाएं पूरी करवाने के लिए गांधी जी के रास्ते पर चलना पड़ रहा है.Jan satyagraha in Janjgir champa | Read More

ETV Bharat Live Updates - GANDHIGIRI

12:21 PM, 03 Oct 2024 (IST)

नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा, महामाया मंदिर में लगा भक्तों का तांता - Navratri 2024

शारदीय नवरात्र के पहले दिन माता के शैलपुत्री स्वरूप की भक्त पूजा अर्चना कर रहे हैं. सूरजपुर के महामाया मंदिर में माता की पूजा करने भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - WORSHIP MAA SHAILPUTRI

11:54 AM, 03 Oct 2024 (IST)

आबादी के करीब दिखे कई तेंदुए, दहशत में गांव, अलर्ट मोड पर वनविभाग - Leopard family

Leopard family seen in Dumali village कांकेर के डुमाली गांव में एक साथ कई तेंदुए देखे गए हैं.जिसके बाद से वनविभाग अलर्ट मोड पर हैं. तेंदुए जहां देखे गए हैं वहां से इंसानी बस्ती करीब है,लिहाजा सभी को रात के समय घरों से ना निकलने की हिदायत दी गई है.Kanker Forest Department alert | Read More

ETV Bharat Live Updates - LEOPARD FAMILY SEEN IN DUMALI

11:45 AM, 03 Oct 2024 (IST)

सशस्त्र सैनिक समारोह 2024, टी90 भीष्म टैंक और अन्य आर्टिलरी रायपुर पहुंची, भव्य स्वागत - T90 Bhishma Tank Reached Raipur

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 'सशस्त्र सैनिक समारोह 2024' कार्यक्रम के लिए टी90 भीष्म टैंक और अन्य आर्टिलरी रायपुर पहुंची हैं. कलेक्टर, एसएसपी सहित लोगों ने इसका भव्य स्वागत किया है. रायपुर में 5 और 6 अक्टूबर को यह सैनिक समारोह आयोजित है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - T90 BHISHMA TANK OF INDIAN ARMY

10:30 AM, 03 Oct 2024 (IST)

शिक्षकों ने गांधीवादी तरीके से किया प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - Teachers Protest in Gandhian way

छत्तीसगढ़ में डीए एरियर और वेतन संबंधी मांगों को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है. शिक्षकों ने बुधवार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर अपनी मांग को लेकर गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन किया. जिसके बाद छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - TEACHERS PROTEST ON GANDHI JAYANTI

09:31 AM, 03 Oct 2024 (IST)

नवरात्रि में गरबा माता की उपासना का एक माध्यम, फूहड़ता होने पर करेंगे विरोध : सर्व हिंदू समाज - Vulgarity In Garba Event

देशभर में आज गुरुवार से नवरात्रि के पावन पर्व की शुरुआत हो रही है. हर साल नवरात्रि के दौरान कई स्थानों पर गरबा का आयोजन किया जाता है. इसलिए गरबा में फूहड़ता के खिलाफ सर्व हिंदू समाज ने कमर कस लिया है. सर्व हिंदू समाज ने कई टोली बनाकर सभी गरबा आयोजनों पर निगरानी रखने का फैसला लिया है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - GARBA EVENT DURING DURGA PUJA

08:25 AM, 03 Oct 2024 (IST)

लोगों ने सिस्टम का किया श्राद्ध व पिंडदान, जर्जर सड़कों के खिलाफ प्रदर्शन - Pitru Paksha Amavasya

पितृपक्ष अमावस्या यानी पितृ पक्ष के अंतिम दिन बुधवार को जिले की जर्जर सड़कों को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया है. अंबिकापुर में समाज सेवी संगठन ने घड़ी चौक पर 'सिस्टम' का श्राद्ध व पिंडदान कर दिया. | Read More

ETV Bharat Live Updates - PEOPLE PERFORMED SHRADH

07:32 AM, 03 Oct 2024 (IST)

नवरात्रि पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक, शांति और सौहार्द से त्योहार मनाने की अपील - Navratri festival

एमसीबी जिले के चिरमिरी थाना परिसर में आगामी दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में दुर्गा पूजा त्योहार को शांति और सौहार्द से मनाने की अपील की गई. | Read More

ETV Bharat Live Updates - NAVRATRI 2024

07:16 AM, 03 Oct 2024 (IST)

छत्तीसगढ़ सरकार ने दूसरी बार योजनाओं का नाम बदला, राजीव गांधी की जगह अब दीनदयाल उपाध्याय - schemes renamed in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ सरकार की दो योजनाओं के नाम बदलकर अब मूल नाम बहाल कर दिए गए हैं. भाजपा सरकार ने इनका नाम राजीव से बदलकर जनसंघ के दिग्गज नेता दिवंगत दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा है. | Read More

ETV Bharat Live Updates - TWO SCHEMES RENAMED IN CG

07:21 AM, 03 Oct 2024 (IST)

नवरात्रि पर बाजार गुलजार, माता के लिए सोने चांदी के मुकुट और छत्र की खरीदारी बढ़ी - Markets buzzing on Navratri

माता आदिशक्ति की आराधना का पावन पर्व नवरात्रि गुरुवार से शुरू हो रही है. राजधानी रायपुर समेत देशभर में नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर है. राजधानी रायपुर के बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है. सराफा बाजार में भी तेजी देखने को मिल रही है. क्योंकि भक्त नवरात्रि में माता से संबंधित वस्तुओं जैसे चरण पादुका, छत्र, सोने चांदी के सिक्के सहित अन्य चीजों की खरीदारी भी करते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MARKETS BUZZING ON DURGA PUJA

06:28 AM, 03 Oct 2024 (IST)

मां दंतेश्वरी दरबार में शारदीय नवरात्र पर 11000 से अधिक मनोकामना दीप जलाए जाएंगे - Maa Danteshwari Darbar

शारदीय नवरात्र पर इस बार मां दंतेश्वरी के भक्त ऑनलाइन भी माता के दर्शन कर सकेंगे. माता के दरबार में इस बार भी 11 हजार से ज्यादा मनोकामना के दीपक जलाए जाएंगे. शारदीय नवरात्र पर देश विदेश से माता के भक्त दंतेवाड़ा आते हैं और मां का आशीर्वाद लेते हैं. | Read More

ETV Bharat Live Updates - MAA DANTESHWARI
Last Updated : 51 minutes ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details