कवर्धा:कवर्धा में एक बार फिर सियासी पारा हाई है. यहां की राजनीति में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने हस्तक्षेप किया है. कोर्ट ने सप्ताह भर में नगरपालिका अध्यक्ष पद का चुनाव करने के आदेश दिया है.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस के नगरपालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कवर्धा नगरपालिका क्षेत्र से कांग्रेस की करारी हार का जिम्मा लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था. अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद लगभग 6 महिना अध्यक्ष की कुर्सी खाली रही. इससे शहर का विकास रुक गया था. वहीं, कर्मचारियों का वेतन भी नहीं मिल पा रहा था. कांग्रेस पार्षदों ने अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए शासन-प्रशासन से कई बार मांग की. हालांकि भाजपा सरकार ने कांग्रेस बहुमत के कारण अध्यक्ष का चुनाव नहीं किया. बाद में शासन के आदेश पर भाजपा पार्षद मनहरण कौशिक को मनोनीत अध्यक्ष बनाकर कुर्सी पर बैठा दिया गया.