छत्तीसगढ़ में मच्छरों से बच्चों की मौत, 200 और बीमार, मंत्री ने कहा- कांग्रेस काल में 3 गुना बढ़ा मलेरिया - Shyam Bihari Jaiswal Visits Bijapur
छत्तीसगढ़ के बीजापुर के पोटाकेबिन में मलेरिया से 2 छात्राओं की मौत हो गई. लगभग 200 बच्चों का ब्लड टेस्ट मलेरिया पॉजिटिव आया है. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बीजापुर दौरे पर हैं. बीजापुर रवाना होने से पहले मंत्री जायसवाल ने बस्तर में मलेरिया फैलने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया. Malaria In Pota Cabin Of Bijapur
बीजापुर पोटाकेबिन में मलेरिया से छात्रों की मौत पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर: बीजापुर दौरे पर जाने से पहले श्याम बिहारी जायसवाल ने रायपुर में पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि भाजपा शासन काल में छत्तीसगढ़ में मलेरिया प्रति 1000 लोगों में 11 का आंकड़ा था, जो पिछले कांग्रेस शासनकाल में तीन गुना बढ़ गया.
बीजापुर पोटाकेबिन में मलेरिया से छात्रों की मौत पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (ETV Bharat Chhattisgarh)
पोटाकेबिन के साथ बीजापुर को करेंगे मलेरिया मुक्त:स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा- "हर साल की तरह इस साल भी मौसमी बीमारियां शुरू हो गई है. बस्तर के बीजापुर में मलेरिया से मौत की जानकारी मिली है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से जानकारी लेने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने बीजापुर दौरे पर जाने को कहा. हमारे साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम, हेल्थ सेक्रेट्री, हेल्थ एमडी भी बीजापुर जा रहे है. बीजापुर जिला अस्पताल जाकर प्रभावित लोगों से मिलेंगे. पोटाकेबिन का मुआयना कर मलेरिया मुक्त करने की दिशा में काम शुरू किया जाएगा. बीजापुर जिला प्रशासन और बस्तर संभाग के हेल्थ अधिकारियों के साथ बैठक भी होगी. "
कांग्रेस शासन काल में बस्तर में बढ़ा मलेरिया: पोटकेबिन में मलेरिया से मौतों के मामले में कांग्रेस के हमले पर मंत्री जायसवाल ने कहा- "विपक्ष का काम है मुद्दे उठाना. हम चाहते हैं कि कांग्रेस पूरे सशक्त विपक्ष के तरह हर मुद्दे को उठाए. कांग्रेस का ये कहना कि स्वास्थ्य विभाग ध्यान नहीं दे रहा है, इस पर जायसवाल ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में ज्यादा लोग मलेरिया से पीड़ित थे. उस समय मलेरिया से मौतें भी ज्यादा हुई थी. हमारी सरकार मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में पूरा काम कर रही है. जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य विभाग का कैंप लगाया जाएगा. मच्छरदानी बांटी जाएगी. लोगों का ब्लड टेस्ट किया जाएगा. मलेरिया पीड़ित लोगों की दोबारा जांच की जाएगी."
जायसवाल ने आगे कहा-" साल 2018 में जब बीजेपी की सरकार थी तब छत्तीसगढ़ में 1000 में 11 लोग मलेरिया प्रभावित थे. साल 2023 में जब दोबारा सत्ता संभाली तो प्रति 1000 लोगों में 35 लोग मलेरिया प्रभावित हुए. यानी कांग्रेस कार्यकाल में तीन गुना मलेरिया बढ़ा. भाजपा सरकार ने सरगुजा को मलेरियामुक्त किया. बस्तर के कुछ जिले मलेरिया प्रभावित थे जो बढ़कर अब 5 जिले हो गए हैं. पूरे बस्तर को 5 साल के अंदर मलेरिया मुक्त किया जाएगा. "