मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सोमवार को एमसीबी जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान को लेकर निर्देश दिए. साथ ही प्रदेश के अंतिम छोड़ तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने का संकल्प लिया.
छत्तीसगढ़ बनेगा हाईटेक हेल्थ सेवा का गढ़, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का दावा - Shyam Bihari Jaiswal on MCB Visit - SHYAM BIHARI JAISWAL ON MCB VISIT
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री लगातार जिलेवार दौरा कर रहे हैं. सोमवार को मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने एमसीबी का दौरा किया. इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधआओं को लेकर निर्देश दिए. उन्होंने दावा किया है कि सरकार हेल्थ सेवा के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है. इसके मदद से छत्तीसगढ़ में बेहतर हेल्थ सेवा मुहैया कराई जाएगी.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 26, 2024, 8:29 PM IST
बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का लक्ष्य: इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, "राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए अस्पतालों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है. आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. राज्य के हर नागरिक तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है. प्रदेश के दूरस्थ इलाकों में भी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. इसके लिए नई-नई तकनीकों और वैज्ञानिक उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है, ताकि हर व्यक्ति को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा मिल सके."
स्वास्थ्य मंत्री ने दिया निर्देश: स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रदेश की जनता को जल्द ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. इसके सकारात्मक परिणाम जल्द ही देखने को मिलेंगे. विष्णु देव साय की सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जिससे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को एक नई दिशा मिलेगी. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने एमसीबी में स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान को लेकर निर्देश भी दिया.