छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में HMPV वायरस से निपटने की ये है तैयारी - HUMAN METAPNEUMOVIRUS

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि एचएमपीवी वायरस से घबराने की जरूरत नहीं है.

HMPV VIRUS
एचएमपीवी वायरस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 8, 2025, 12:33 PM IST

Updated : Jan 8, 2025, 1:18 PM IST

रायपुर:ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या एचएमपीवी वायरस से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से तैयार है. ये कहना है छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का. जायसवाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग किसी भी प्रकार की आपात स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार है.

एचएमपीवी वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट:स्वास्थ्य मंत्री ने मानव मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) को लेकर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक ली. इस बैठक में मंत्री ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञों की टीम लगातार इस वायरस के बारे में निगरानी रख रही है और इसके लक्षणों एवं प्रभाव के बारे में भी अध्ययन कर रही है.

स्वास्थ्य विभाग कोरोना महामारी के बाद से ही किसी भी प्रकार की आपात स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार है-श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री

सफाई से दूर रहेगा एचएमपीवी वायरस:मंत्री ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश है कि इस वायरस को रोकें और साथ ही इससे लड़ने के लिए आम जनता को भी जागरूक करें. उन्होंने आम जनता से स्वच्छता पर जोर देने की बात कही.

यह वायरस पहले भी रिपोर्ट किया जा चुका है और इससे घबराने की कोई बात नहीं है, लेकिन सावधानी बरतनी जरूरी है-श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री

एचएमपीवी वायरस के लक्ष्ण:एचएमपीवी वायरस में सर्दी, खांसी, बुखार होता है. ठंड के दिनों में मरीज को सांस लेने में परेशानी होती है. ये इसके सामान्य लक्षण हैं. कुछ गंभीर मामलों में निमोनिया और ब्रोंकाइटिस भी इस बीमारी के लक्षण हैं.

एचएमपीवी वायरस से बचाव:विशेषज्ञों के अनुसार एचएमपीवी वायरस से बचने के लिए भीड़ वाली जगह से दूरी बना कर रखें. सर्दी खांसी बुखार वाले मरीजों के के संपर्क में ना आएं. सर्दी खांसी बुखार के लक्षण पर तत्काल स्थानीय अस्पताल में जांच कराएं. खांसते व छींकते समय मुंह व नाक को रुमाल से ढंके. अपने हाथों को साबुन और सेनेटाइजर से साफ करते रहें. बार बार आंख, नाक, मुंह को ना छुएं. बीमार होने पर घर पर रहें. ज्यादा पानी पिएं और पौष्टिक भोजन खाएं.

जरूरत से ज्यादा प्रोटीन का सेवन आपके शरीर के लिए हो सकता है हानिकारक? जानें फिजीशियन की राय
पैरों के नाखुनों में दिखते हैं हाई कोलेस्ट्रॉल के ये लक्षण, नजरअंदाज करने की गलती से भी न करें भूल
डायबिटीज के कारण हो सकती है मसूड़ों की बीमारी, दांतों की सड़न और कैविटी की समस्या, जानें क्या कहता है शोध
Last Updated : Jan 8, 2025, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details