रायपुर: शहर में बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर सरकार को निशाने पर लिया है. मीडिया के साथ बातचीत में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी सरकार को पूरी तरह से फेल बताया. बैज ने कहा कि ''सात महीनों की ये सरकार कानून व्यवस्था कायम रखने में नाकाम साबित हुई है. बलौदाबाजार में एसपी और कलेक्टर दफ्तर को आग लगा दिया गया. मॉब लिंचिंग की घटनाएं शुरु हो गई. ऐसा लगता है जैसे प्रदेश से कानून का इकबाल खत्म हो गया है.''
अपराधगढ़ बन गया सात महीनों में छत्तीसगढ़, रिमोट कंट्रोल से चल रहा सूबा: दीपक बैज - Chhattisgarh has become crime city - CHHATTISGARH HAS BECOME CRIME CITY
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ अब अपराधगढ़ बन चुका है. बैज का आरोप है कि ''जब से बीजेपी की सरकार बनी है अपराधी बेकाबू हो गए हैं. बलौदाबाजार से लेकर जगदलपुर तक अशांति छाई हुई है. रायपुर में तो गैंग सक्रिय हैं.''
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 23, 2024, 8:59 PM IST
''काूनन व्यवस्था का राज कायम करने में सरकार फेल'': प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए दीपक बैज ने कहा कि "विष्णु देव सरकार पूरे तौर पर फेल हो गई है. कानून व्यवस्था का इतना बुरा हाल है की राजधानी में गोलीबारी शुरू हो गई है. गौ तस्करी की घटनाओं को रोक पाने में भी पुलिस पूरी तरह से फेल है. महिलाओं के प्रति अपराध में बेतहाशा वृद्धि हुई है. पोटा केबिन में बच्ची को जलाकर मार दिया गया. नारायणपुर में मासूम बच्चियों से स्कूल में छेड़खानी हो रही है बलात्कार और सामूहिक बलात्कार की घटनाएं बढ़ी है."
''तेजी से बढ़ा क्राइम रेट'': दीपक बैज ने आरोप लगाते हुए कहा कि "साय सरकार में 7 माह में हत्या के 499 अपराधिक मामले सामने आए. हत्या 21, बलवा की 372 डकैती की 23, लूट की 204, गृहभेदन की 1885, चोरी की 3939, बलात्कार की 1291, छेड़खानी की 803 घटनाएं हो चुकी हैं. गोलीबारी, चाकूबाजी, चैन स्नेचिंग की घटनाओं का तो कोई रिकार्ड ही नहीं है."
''रिमोट कंट्रोल से चल रही है ये सरकार'':कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ये सराकर रिमोट कंट्रोल से चल रही है. सरकार के पास अपना कोई विवेक नहीं है. बैज ने कहा कि जो भी फैसले लेने होते हैं वो दिल्ली से होते हैं. पीसीसी चीफ ने कहा कि कानून व्यवस्था की लचर स्थिति को देखते हुए हम जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने रेत माफिया से भी सरकार की साठ गांठ होने का आरोप लगाया.