छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में पटवारी और दो अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB ने की कार्रवाई

राजधानी रायपुर और कोरबा में एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेने वाले तीन अधिकारियों पर कार्रवाई की है.

ACB ACTION IN CHHATTISGARH
छत्तीसगढ़ में रिश्वत (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 14 hours ago

रायपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप में छत्तीसगढ़ सरकार के एक संयुक्त निदेशक और दो अन्य अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. एसीबी ने बताया कि तीनों अधिकारियों को रायपुर और कोरबा की एसीबी टीमों ने पकड़ा. संयुक्त निदेशक पर आरोप है कि उन्होंने 1 लाख की राशि रिश्वत में ली.

संयुक्त निदेशक 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार: मछली पालन विभाग में संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात देव कुमार सिंह ने जांजगीर-चांपा जिले में सहायक निदेशक, मत्स्य पालन विभाग के कार्यालय में पदस्थ एक उप अभियंता से लंबित विभागीय कार्य निपटाने के लिए दो लाख रुपये की मांग की थी. एसीबी ने बताया कि सिंह को नवा रायपुर के इंद्रावती भवन स्थित अपने कार्यालय में एक लाख रुपये लेते हुए पकड़ा गया.

राजस्व अधिकारी और पटवारी गिरफ्तार: कोरबा जिले के राजस्व निरीक्षक अश्विनी राठौड़ और पटवारी धीरेंद्र लता ने जमीन सीमांकन कार्य करने के लिए एक व्यक्ति से 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी. राठौड़ ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम लता को सौंपने को कहा था. दोनों ने रिश्वत की मांग को घटाकर 13,000 रुपये करने पर सहमति जताई. उन्हें शिकायतकर्ता से 5,000 रुपये पहले ही मिल चुके थे. बुधवार को उन्हें बाकी रकम लेते हुए पकड़ा गया. एसीबी ने बताया कि तीनों अधिकारियों को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

SOURCE- PTI

7 दिन की CBI रिमांड पर भेजे गए टामन सिंह सोनवानी, पूर्व सीजीपीएससी अध्यक्ष पर रिश्वत का आरोप
घूसखोर एसडीएम रिश्वत लेते अरेस्ट, दिव्यांग से मांगी थी घूस, ACB ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
पटवारी को रिश्वत देने के लिए शख्स ने कलेक्टर से मांगा उधार, जानिए पूरी कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details