छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

स्पार्क पुरस्कारों में छत्तीसगढ़ का दबदबा, चार नगरीय निकायों और सूडा को मिला नेशनल अवार्ड - Chhattisgarh gets National Awards - CHHATTISGARH GETS NATIONAL AWARDS

केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के ‘स्पार्क’ पुरस्कारों में छत्तीसगढ़ का दबदबा देखने को मिला है. शहरी आजीविका मिशन में अच्छे कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को पांच राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं. समारोह में बिलासपुर, रायगढ़, भाटापारा, चांपा नगरीय निकायों और सूडा को यह नेशनल अवार्ड से पुरस्कृत किया गया. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पुरस्कृत नगरीय निकायों को बधाई दी है.

CHHATTISGARH GETS NATIONAL AWARDS
छत्तीसगढ़ को पांच नेशनल अवार्ड (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 18, 2024, 8:31 PM IST

रायपुर : भारत सरकार के आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ को नेशनल अवार्ड से पुरस्कृत किया है. यह पुरस्कार शहरी गरीब परिवारों को सशक्त बनाने और उनकी आजीविका के अवसरों को बढ़ाने में उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया है. नई दिल्ली में प्रदान किए गए ‘स्पार्क’ पुरस्कारों में छत्तीसगढ़ का दबदबा रहा. राज्य को इसमें विभिन्न श्रेणियों में पांच पुरस्कार मिले.

सूडा और चार नगरीय निकायों को किया सम्मानित : नई दिल्ली के इंडिया हैबिटॉट सेंटर में आयोजित समारोह में केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल और राज्य मंत्री तोखन साहू ने यह पुरस्कार वितरित किया. प्रदेश के तीन शहरों को अपनी-अपनी श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार, एक नगरीय निकाय को द्वितीय पुरस्कार और राज्य स्तरीय पुरस्कारों में छत्तीसगढ़ को पूरे देश में तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया. छत्तीसगढ़ से आए अधिकारियों और लाभार्थियों की टीम ने अपने-अपने निकायों की ओर से इन पुरस्कारों को ग्रहण किया.

पुरस्कारों में दिखा छत्तीसगढ़ का दबदबा : दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे-एनयूएलएम) में बेहतरीन काम करने के लिए भारत सरकार द्वारा प्रतिष्ठित ‘स्पार्क 2023-24’ पुरस्कार दिए जाते हैं. इसके अंतर्गत दस लाख तक जनसंख्या श्रेणी में बिलासपुर नगर निगम को पूरे देश में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया. वहीं तीन लाख तक जनसंख्या श्रेणी में रायगढ़ नगर निगम को अवार्ड मिला. जबकि एक लाख तक जनसंख्या श्रेणी में भाटापारा नगर पालिका को पूरे देश में प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया. चांपा नगर पालिका को 50 हजार तक जनसंख्या श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार मिला है. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में श्रेष्ठ कार्यों के लिए छत्तीसगढ़ को पूरे देश में तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया.

मुख्यमंत्री निकायों और सूडा को दी बधाई : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य को गौरवान्वित करने वाली इस उपलब्धि के लिए सूडा और चारों नगरीय निकायों की टीम के साथ ही प्रदेशवासियों को बधाई दी है. मुख्यमंत्री साय ने कहा, कि भारत सरकार द्वारा प्रदत्त ये पुरस्कार राज्य के लिए सम्मान का विषय है. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार और कौशल विकास के साथ ही शहरी पथ विक्रेताओं को सहायता प्रदान की जा रही है. उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री अरुण साव ने भी सूडा और पुरस्कार के लिए चयनित नगरीय निकायों को बधाई दी है.

छत्तीसगढ़ के स्कूल में प्रकट हुई गंगा, क्लास रूम में ही बच्चों ने देखा झरना - Swami Atmanand School
छत्तीसगढ़ में फिर ट्रेन कैंसिल, सफर पर निकलने से पहले जरूर देखें रेलवे का शेड्यूल - Train Cancel
छत्तीसगढ़ में सांय सांय बारिश का अलर्ट, कितने जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट, जानिए - Chhattisgarh heavy rain alert

ABOUT THE AUTHOR

...view details