बलरामपुर:छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां काफी तेज हो चुकी है. सरगुजा लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान होना है. मतदान से पहले कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता लगातार अपने अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने रविवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव बलरामपुर जिले के दौरे पर पहुंचे. वहां उन्होंने जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की. इस दौरान सिंहदेव ने बीजेपी और चिंतामणि महाराज पर भी जमकर निशाना साधा.
चिंतामणि महाराज पर भाजपा ने लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप:सरगुजा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार चिंतामणि महाराज को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने चिंतामणि महाराज पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे. लेकिन अब भाजपा का कहना है कि ऐसे कोई भी आरोप भाजपा की तरफ से चिंतामणी पर नहीं लगाए गए थे.
चिंतामणि कांग्रेस से भाजपा में शामिल हो गए वह पहले भाजपा से ही कांग्रेस में आए थे. भाजपा अब चिंतामणि पर लगाए गए उन सभी आरोपों से बच रही है.- टीएस सिंहदेव, पूर्व डिप्टी सीएम