दंतेवाड़ा:जिला प्रशासन दंतेवाड़ा और पीपीआईए फेलो की पहल से छत्तीसगढ़ का पहला डिजिटल प्लेनेटोरियम बनने जा रहा है. मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर-एनसीएसएम की ओर से कारली, दंतेवाड़ा में स्थापना करने की योजना सफलता पूर्वक प्रारंभ हो चुकी है. दरअसल, दंतेवाड़ा जिला की ओर से संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार से विज्ञान संस्कृति संवर्धन योजना 2021 के अन्तर्गत तारामण्डल के लिए सहायता का अनुरोध किया गया था. जिले में क्षेत्र श्रेणी III (5 लाख से कम जनसंख्या) में पूर्ण वित्तीय सहायता (टाईप A) की मांग प्रस्तावित की गई थी, जिसे स्वीकृति मिल चुकी है. इस बारे में दंतेवाड़ा के कई स्थलों के मुआयाना एनसीएसएम टीम के द्वारा किया गया.
बच्चों में बढ़ेगी जागरूकता: दरअसल, भारत सरकार की ओर से डिजिटल प्लेनेटोरियम बनाने का उद्देश्य मुख्य रूप से विज्ञान और खगोल विज्ञान के प्रति जनता, खासकर बच्चों और युवाओं में रुचि और जागरूकता बढ़ाना है. इसके संबंध में कई विषय शामिल है, जिनमें शैक्षिक विकास, वैज्ञानिक जागरूकता, सांस्कृतिक और सामाजिक विकास, ऑडियो-विज़ुअल और दिलचस्प प्रयोग जैसे महत्वपूर्ण विषय को ध्यान में रखते हुए, एनसीएसएम की टीम ने दंतेवाड़ा में भ्रमण कर स्थल का चुनाव कर जिला सीईओ कुमार बिश्वरंजन और पीपीआईए फेलो दिव्या से मुलाकात की. साथ ही तारामण्डल के संचालन, कार्यान्वयन रणनीति और आवर्ती लागत के साथ-साथ निर्माण से जुड़ी गुणवत्ता पूर्ण काम, संवाद और तकनीकी कार्य से जुड़े मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की.