जगदलपुर:बस्तर के एकमात्र नगर निगम जगदलपुर के डोंगाघाट में गोबर गैस प्लांट लगाया गया है. इस प्लांट पर तकरीबन 35 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. अब आलम यह है कि गोबर गैस प्लांट बंद होने की कगार पर है. एक साल पहले नगर निगम और छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण ने मिलकर इस प्लांट की शुरुआत की थी. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस प्लांट का उद्घाटन किया था.
शुरुआत में बिजली का उत्पादन भी किया गया: इस प्लांट के उदघाटन के बाद बस्तवासियों को उम्मीद थी कि छत्तीसगढ़ के पहले बायोगैस प्लांट से बिजली उत्पन्न किया जाएगा. इसके बाद प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी बायोगैस प्लांट स्थापित किए करने की योजना बनाई गई थी. हालांकि नगर निगम और छत्तीसगढ़ बायोफ्यूल विकास प्राधिकरण की इस योजना पर ताला लगता हुआ नजर आ रहा है. प्लांट उद्घाटन के शुरुआती दौर में 590 यूनिट बिजली का उत्पादन भी किया गया.