जगदलपुर:छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सोमवार को एकदिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंचे. यहां शिक्षामंत्री का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस बीच शिक्षा मंत्री मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. साथ ही कांग्रेस की मानसिकता जिहादी बताया.
बस्तर पहुंचे बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस को बताया जिहादी मानसिकता रखने वाली पार्टी - Brijmohan Agarwal Bastar Visit
Brijmohan Agarwal Bastar Visit: छत्तीसगढ़ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बस्तर दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. साथ ही कांग्रेस को जिहादी मानसिकता का बताया.
![बस्तर पहुंचे बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस को बताया जिहादी मानसिकता रखने वाली पार्टी Brijmohan Agarwal Bastar Visit](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-03-2024/1200-675-20958976-thumbnail-16x9-samp.jpg)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Mar 11, 2024, 7:16 PM IST
कांग्रेस जिहादी मानसिकता वाले:दरअसल, सोमवार को छत्तीसगढ़ के शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल बस्तर दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने जगदलपुर के दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, "कांग्रेस की मानसिकता जिहादी है. कांग्रेस पार्टी पूरे देश को जिहादी मानसिकता में बदलना चाहती है, जबकि भारतीय जनता पार्टी देश में राम राज्य के पक्ष में है. देश की जनता राम राज्य वालों के पक्ष में हमेशा खड़ी रहेगी. भाजपा के कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले भी विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं और जनता की जीत हुई थी. अब ठीक उसी प्रकार लोकसभा चुनाव में भी उनकी जीत होगी.
जगदलपुर में शिक्षा मंत्री ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक: बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल बस्तर संभाग के चार जिलों के प्रभारी भी हैं. शिक्षा मंत्री सोमवार को दंतेवाड़ा, जगदलपुर, नारायणपुर और कोंडागांव का दौरे पर थे. जगदलपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में बृजमोहन अग्रवाल ने प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली. इसके बाद मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस को जिहादी मानसिकता का होना बताया. वहीं, जीत के आंकड़े के सवाल पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि वो आंकड़ों को नहीं मानते हैं. लोकसभा चुनाव लड़ने का निर्णय पार्टी का था. पार्टी जैसा चाहती है, वैसा उनके लिए निर्णय लेती है. वहीं, अब तक शिक्षा मंत्री के जिहादी वाले बयान पर कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.