मुंगेली/जशपुर: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कानून में बदलाव को लेकर आज के दिन को ऐतिहासिक बताया. डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा, "तीन नए कानूनों की आत्मा, शरीर और भावना पूरी तरह से भारतीय है. देश की न्याय प्रणाली में इससे क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिलेगा"
अरुण साव ने नए कानूनों की सराहना की: दरअसल, देश भर में आज से नया कानून लागू हो गया है. अब आईपीसी यानी की इंडियन पिनल कोड का नाम बदलकर भारतीय न्याय संहिता यानी कि बीएनएस कर दिया गया है. इस नए कानून को लागू होने पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने आज के दिन को ऐतिहासिक दिन बताया. अरुण साव ने कहा, "नए कानून से निश्चित तौर पर न्याय प्रणाली में एक परिवर्तन होने वाला है. आज तीन नए कानून लागू हुए हैं. न्याय प्रक्रिया और न्याय प्रणाली में आज से परिवर्तन हुआ है. भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य संहिता 2023 आज से लागू हुआ है. यह कानून न्याय देने के उद्देश्य से एक व्यापक सोच विचार कर लागू किया गया है. निश्चित रूप से न्याय प्रणाली में एक अमूलचूल परिवर्तन होने वाला है. तीन नए कानूनों की आत्मा, शरीर और भावना पूरी तरह से भारतीय है. देश की न्याय प्रणाली में इससे क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिलेगा."