सूरजपुर/दुर्ग: छत्तीसगढ़ में इन दिनों क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. यहां सूरजपुर में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी. इसके बाद वो फरार हो गई. झिलमिली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. दूसरा मामला दुर्ग से है. यहां भिलाई में निजी कंपनी के मैनेजर के घर चोरों ने धावा बोला. मैनेजर के घर से चोर 12 लाख रुपए के जेवर और सामान लेकर भाग गए. फिलहाल मामले में जांच जारी है.
सूरजपुर में हत्यारिन पत्नी गिरफ्तार: सूरजपुर जिले के झिलमिली थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले डालबहरा के शख्स ने प्रेम विवाह किया था. हालांकि शादी के बाद दोनों पति-पत्नी एक दूसरे पर शक किया करते थे. इस बात को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था. मंगलवार रात भी पति-पत्नी में काफी देर तक विवाद चलता रहा. गुस्से में महिला ने अपने पति के गले पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इससे पति की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी पत्नी मौके से फरार हो गई. सुबह जब मृतक के पिता ने घर का दरवाजा खोला तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की. महिला को पुलिस ने कोरिया से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान महिला ने अपना अपराध कबूल कर लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
महिला का प्रेम विवाह था. अक्सर पति पत्नी एक दूसरे पर शक किया करते थे. घटना वाली रात भी विवाद काफी बढ़ गया. महिला ने पति की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी. महिला को कोरिया से गिरप्तार किया जा चुका है. महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. -फर्नेडिश कुजूर, थाना प्रभारी, झिलमिली