छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला केस में 5 गिरफ्तार, कोरबा, रायपुर, सूरजपुर में कोल लेवी का करते थे काम - Chhattisgarh Coal Scam Case - CHHATTISGARH COAL SCAM CASE
Chhattisgarh Coal Scam Case छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला केस में ईओडब्ल्यू ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अरेस्ट किए गए लोगों पर आरोप है कि वह कोरबा, रायपुर और सूरपुर में गैंग के लिए काम करते थे. EOW Action On Coal Scam
रायपुर: छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले केस में EOW ने मंगलवार को 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पकड़े गए पांचों आरोपी जेल में बंद कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के साथ काम किया करते थे. प्रवर्तन निदेशालय की जांच में भी इन आरोपियों का नाम सामने आया था.
22 जून तक आरोपियों की मिली रिमांड: मंगलवार को ईओडब्ल्यू ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. ईओडब्ल्यू ने कोर्ट से 14 दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 4 दिनों की रिमांड मंजूर की है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी 22 जून तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर रहेंगे. इस दौरान सभी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. पूछताछ में कई राज खुल सकते हैं. सभी आरोपी 22 जून को कोर्ट में फिर से पेश किए जाएंगे.
ईओडब्ल्यू ने जिन 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उसमें मोइनुद्दीन कुरैशी, रोशन कुमार सिंह, पारेख कुमार कुर्रे, राहुल कुमार सिंह और मोंटू उर्फ वीरेंद्र कुमार जायसवाल शामिल है. जिस पर आरोप है कि सभी आरोपी कोरबा, रायपुर, सूरजपुर में रहकर गैंग के लिए कोल लेवी का काम किया करते थे.
सूर्यकांत, बिश्नोई, रानू साहू और सौम्या चौरसिया को 1 जुलाई तक जेल: वहीं दूसरी तरफ कोयला घोटाला मामले में कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई, रानू साहू और सौम्या चौरसिया को भी कोर्ट में पेश किया गया. इन सभी आरोपियों की न्यायिक रिमांड मंगलवार को खत्म हो गई थी. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने 1 जुलाई तक इन सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.
500 करोड़ रुपए से ज्यादा के कोल स्कैम में EOW ने 13 जून को बिलासपुर और कोरबा के दो व्यापारियों को गिरफ्तार किया था. दोनों आरोपियों को 14 जून को रायपुर के कोर्ट में पेश किया गया. दोनों आरोपियों को कोर्ट ने ईओडब्ल्यू को 20 जून तक रिमांड दी है.