छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में सीएम विष्णुदेव साय मना रहे दिवाली का त्योहार, प्रदेशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने सभी से सुख शांति से दिवाली का त्योहार मनाने का आग्रह किया.

HAPPY DIWALI
विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 6 hours ago

Updated : 5 hours ago

रायपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर जिले के बगिया गांव में अपने निवास पर अपने परिवार के साथ दिवाली मनाएंगे.

जशपुर में सीएम साय मना रहे दिवाली: जशपुर रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात की. उन्होंने सबसे पहले छत्तीसगढ़ के लोगों को दिवाली की बधाई और शुभकामनाएं. दी. सभी से आग्रह किया कि अच्छे से शांतिपूर्वक दिवाली मनाएं. सभी को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले. सभी के घर में सुख समृद्धि आएं.

छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय (ETV Bharat Chhattisgarh)

छत्तीसगढ़वासियों की खुशहाली की कामना: सीएम साय ने कहा कि दिवाली का त्योहार खुशी, रोशनी और मां लक्ष्मी की उपासना का त्योहार है. छत्तीसगढ़ के भाचा प्रभु श्री राम की यादें इस त्योहार से जुड़ी है. दीपक का प्रकाश आप सभी के जीवन में उजाला लाए और हमारा छत्तीसगढ़ विकास और समृद्धि की राह पर लगातार आगे बढ़ता रहे. इस पावन अवसर पर मां लक्ष्मी और भाचा राम से छत्तीसगढ़वासियों की खुशहाली की कामना है. सभी को दिवाली की बधाई और शुभकामनाएं.

धान खरीदी पर सीएम साय का बयान:सीएम साय ने धान खरीदी के मुद्दे पर कहा कि छत्तीसगढ़ में हमेशा किसानों से धान खरीदी होती रही है. इस बार भी धान खरीदी अच्छे से होगी. पिछले बार भी किसानों से धान खरीदा गया था. 15 साल से सरकार किसानों का धान खरीद रही है.

विजय शर्मा को चयनित SI युवाओं ने लड्डुओं से तौला, गृहमंत्री ने कहा- और वैकेंसी जल्द
दिवाली का धान कनेक्शन, धान के झालर से माता लक्ष्मी को करें प्रसन्न
ये दिवाली स्पेशल मैसेज भेजकर फ्रेंड्स और परिजनों को दिवाली की शुभकामनाएं दें
Last Updated : 5 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details