रायपुर:दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में नीति आयोग की अहम बैठक हो रही है. बैठक पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही है. नीति आयोग की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत सभी बड़े नेता और राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए हैं. इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय भी मौजूद है. दोपहर दो बजे सीएम साय नीति आयोग की बैठक में स्पीच देंगे.
नीति आयोग की बैठक में छत्तीसगढ़ सीएम साय विष्णुदेव साय - Chhattisgarh CM Vishnudeo - CHHATTISGARH CM VISHNUDEO
Chhattisgarh CM Vishnudeo Sai, NITI Aayog Meeting दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में सीएम विष्णुदेव साय मौजूद है. 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में सीएम साय केंद्र का ध्यान खीचेंगे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 27, 2024, 12:19 PM IST
नीति आयोग की बैठक में सीएम साय: मुख्यमंत्री साय बैठक में छत्तीसगढ़ की आवश्यकताओं, चुनौतियों और विकास योजनाओं पर चर्चा करेंगे. वे शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, और डिजिटल अधोसंरचना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास के मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे. इसके बाद 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में शासन की योजनाओं पर प्रजेंटेशन दिया जाएगा.
नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार: नीति आयोग की बैठक का इंडिया गठबंधन में शामिल राज्यों के मंत्रियों ने बहिष्कार किया है. इनमें तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, केरल और झारखंड के मुख्यमंत्री शामिल है. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने पहले ही नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने का फैसला लिया था. इसके लिए उन्होंने बजट आवंटन का हवाला दिया. बजट आवंटन को लेकर इन नेताओं ने नाराजगी जताई.