धमतरी में सीएम विष्णुदेव साय, मेघावी छात्रों का करेंगे सम्मान, सुपर 30 के आनंद कुमार भी होंगे शामिल - CM Vishnudeo Sai Dhamtari visit - CM VISHNUDEO SAI DHAMTARI VISIT
सीएम बनने के बाद पहली बार विष्णुदेव साय धमतरी आएंगे. इस दौरान सीएम साय जिले के मेधावी छात्रों का सम्मान करेंगे. इस कार्यक्रम में सुपर 30 के आनंद कुमार भी बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच देंगे.
धमतरी: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज धमतरी के दौरे पर हैं. धमतरी से बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट में आए छात्रों का सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सुपर 30 के आनंद कुमार भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. आनंद कुमार यहां छात्रों को मोटिवेशन स्पीच भी देंगे.
धमतरी में सीएम साय के दौरे की तैयारी: धमतरी जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम की तैयारियों पूरी की जा चुकी है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रायपुर से हेलीकॉप्टर के जरिए धमतरी के मुजगहन स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे. इसके बाद वो कार से मेनोनाईट इंग्लिश स्कूल धमतरी में आयोजित मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे.
सीएम बनने के बाद पहली बार धमतरी पहुंचेंगे विष्णुदेव साय:सीएम बनने के बाद विष्णुदेव साय पहली बार धमतरी आ रहे हैं. सीएम आज मेनोनाइट इंग्लिश स्कूल प्रागंण में आयोजित जिला स्तरीय मेधावी छात्र सम्मान समारोह में कक्षा 10वीं, 12वीं के टॉपर बच्चों और नेशनल खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के धमतरी आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी लगभग पूरी हो गई है.
हर्ष का विषय है कि टॉपर छात्रों का सम्मान खुद प्रदेश के सीएम द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा सुपर 30 के आनंद कुमार बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच देंगे. -नम्रता गांधी, कलेक्टर, धमतरी
600 बच्चों को किया जाएगा सम्मानित: बता दें कि मुख्यमंत्री साय 21 जून को दोपहर 2 बजे मेनोनाइट स्कूल प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम में 85 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले 10वीं, 12वीं के विद्यार्थियों के साथ ही नेशनल गेम्स में हिस्सेदारी लेने वाले विद्यार्थियों और स्काउट गाइड का सम्मान करेंगे. इसके अलावा कक्षा 10वीं, 12वीं में 75 प्रतिशत अंक पाने वाले श्रमिक परिवार के बच्चों को सम्मान पत्र के साथ 10 हजार रुपये का चेक देंगे. कार्यक्रम में करीबन 600 बच्चों का सम्मानित किया जाएगा.