जशपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से गुरुवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए हैं. जशपुर की बेटियों ने 10वीं और 12वीं में टॉप किया है. जशपुर शहर के आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा सिमरन सबा ने 10वीं में 99.50 फीसद अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया. इस उपलब्धि के लिए पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने गुरुवार तो आत्मानंद स्कूल पहुंचकर सिमरन सबा सहित अन्य मेरिट में आए छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी.
जशपुर की बेटियों ने किया कमाल: जशपुर जिले में 10 वीं में सिमरन शबा ने 99.50 प्रतिशत अंक हासिल किए. वहीं, श्रेयांश कुमार यादव ने 10वीं में 98.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. जिले की अर्पिता शैली कुजूर ने 98.17 प्रतिशत अंक 10वीं में हासिल किया है. वहीं, दिमित्रा सिंह ने 10वीं में 97.83 प्रतिशत अंक हासिल किए. उमा बरेठ ने 10वीं में 97.67 प्रतिशत अंक हासिल किया है, जबकि मोना यादव ने 10 वीं में 97.17 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. वहीं,12 वी में आयुषी गुप्ता ने 96.80 प्रतिशत हासिल किया है. सभी को जशपुर एसपी ने मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने छात्र-छात्राओं से बातचीत कर उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही उन्होंने छात्रों को आईएएस, डॉक्टर, इंजीनियर बनने के लिए प्रेरित किया और उन्हें मार्गदर्शन भी दिया.