छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान कल, आज शाम नामांकन, इन नामों की चर्चा - CHHATTISGARH BJP

शुक्रवार को छत्तीसगढ़ बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलेगा.

CG BJP NEW STATE PRESIDENT
छत्तीसगढ़ बीजेपी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 16, 2025, 10:38 AM IST

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा 17 जनवरी शुक्रवार को होगी. इसके लिए आज चुनाव कराए जाएंगे. शाम 5:00 बजे से 7:00 बजे तक नामांकन प्रक्रिया होगी. प्रदेश अध्यक्ष पद का निर्वाचन संपन्न कराने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े शामिल होंगे. साथ ही भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और चुनाव पर्यवेक्षक गजेंद्र पटेल भी निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल होंगे.

किरण सिंह देव फिर बनाए जा सकते हैं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष:अब तक संभावना जताई जा रही थी कि किरण सिंह देव को साय कैबिनेट में मंत्री बनाया जा सकता है. लेकिन अब यह बात भी सामने आ रही है कि किरण सिंह देव को दोबारा भाजपा प्रदेश की कमान सौंपी जा सकती है. इसका फैसला आज शाम को हो जाएगा. शाम को यह तय होगा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा या फिर सर्वसम्मति से भाजपा, नए प्रदेश अध्यक्ष को चुनेगी.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की रेस में ये नाम भी:यदि चुनाव होते हैं तो किरण सिंह देव के अलावा भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए धरमलाल कौशिक, नारायण चंदेल, दुर्ग सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री विक्रम उसेंडी और पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा के नाम भी चर्चा में है.

18 के बाद कभी भी हो सकती है छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की घोषणा: अरुण साव
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में कवासी लखमा की गिरफ्तारी, सीएम साय ने कहा- सबके लिए नियम बराबर
जशपुर में कंवर सम्मेलन, सीएम साय ने की ये बड़ी घोषणाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details