छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

किसानों के समर्थन में छत्तीसगढ़ बंद, किसान संगठनों ने किया है भारत बंद का ऐलान - छत्तीसगढ़ बंद

Chhattisgarh Bandh Today संयुक्त किसान मोर्चा ने 16 फरवरी को भारत बंद बुलाया है. किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस ने भी छत्तीसगढ़ बंद का आवाह्न किया है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी लोगों से इस बंद में शामिल होकर अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है. Farmers Movement

Chhattisgarh Bandh Today
छत्तीसगढ़ बंद

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 16, 2024, 11:03 AM IST

Updated : Feb 16, 2024, 11:42 AM IST

रायपुर: 16 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा ने भारत बंद का ऐलान किया है. इस बंद को कांग्रेस ने भी अपना समर्थन दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा के इस बंद का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल सकता है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने भी लोगों से इस बंद में शामिल होकर अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की अपील की है.

कांग्रेस महामंत्री ने जिलाध्यक्षों को लिखा पत्र: प्रदेश कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गैदु ने सभी जिला और शहर अध्यक्षों को पत्र लिखकर बंद को समर्थन देने का निर्देश दिया है. मलकीत सिंह गेंदु ने पत्र में लिखा है, "जैसा कि आप जानते हैं कि किसान यूनियन ने 16 फरवरी 2024 को भारत बंद की घोषणा की है. इस राष्ट्रव्यापी बंद के प्रमुख मुद्दों में एमएसपी गारंटी की मांग, बेरोजगारी और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति शामिल है. किसान संघ ने छात्रों, युवाओं, महिलाओं, पेंशन भोगियों, छोटे व्यापारी, ट्रक ड्राइवर, पत्रकार और सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं सहित समाज के विभिन्न वर्गों से महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान देने की बात कही है." इस बंद को सफल बनाने के लिए उन्होंने खुले मन से समर्थन करने की अपील की है.

दिल्ली में किसानों का आंदोलन जारी: किसान संगठन दिल्ली चलो आंदोलन चला रहे हैं. इसे लेकर पंजाब से किसानों के दिल्ली जाने का आज चौथा दिन है. फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी सहित बाकी मांगे पूरी करने के लिए हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं. यहां हरियाणा पुलिस ने 7 लेयर की बेरीकेटिंग भी की है. पुलिस ने तीन दिनों से किसानों को रोके रखा है. किसानों ने गुरुवार को पंजाब के 6 जिलों में 12 से 4 तक रेल रोकने का ऐलान भी किया था.

आज से 26 फरवरी तक 30 ट्रेनें रद्द, इन ट्रेनों का बदला रूट
बलौदाबाजार में रेत के अवैध खनन और परिवहन पर कार्रवाई, 27 ट्रकें जब्त
सीएम विष्णु देव साय का विधानसभा में बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ में शुरु होगी नियद नेल्लानार योजना, नक्सल क्षेत्रों में बढ़ेंगी सुविधाएं
Last Updated : Feb 16, 2024, 11:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details