कवर्धा: प्रशांत साहू के अंतिम संस्कार का में शामिल होने पहुंचे पीसीसी चीफ और भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है. पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कानून व्यवस्था के फेल होने के विरोध में हम 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान कर रहे हैं. परिवार से मुलाकात के बाद जेल में बंद आरोपियों से मिलने भी कांग्रेस का दल पहुंचा. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. कवर्धा कांड के दोषियों को सजा मिले और जिम्मेदार अधिकारियों को बर्खास्त किया जाए.
21 सिंतबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान: पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश में अपराध को रोकने में ये सराकर नाकाम साबित हो रही है. प्रदेश में डर और भय का माहौल बनता जा रहा है. महिलाएं, माताएं और बच्चे तक सुरक्षित नहीं हैं. गृहमंत्री का ये क्षेत्र उनसे अपना विधानसभा क्षेत्र तक नहीं संभल रहा है. सरकार की नाकामियों को देखते हुए हमने 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया है. प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं और गृहमंत्री के खिलाफ ये बंद है.