राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोयला घोटाले में ACB की बड़ी कार्रवाई, आरोपी कलेक्टर समीर के ससुराल में छापेमारी - ACB Raid in Rajasthan

छत्तीसगढ़ की एसीबी ने अनूपगढ़ में कोयला घोटाले में जेल में बंद कलेक्टर समीर बिश्नोई के ससुराल में छापेमारी की. बिश्नोई का साला गौरव गोदारा भी राजस्थान का बड़ा व्यापारी है.

जेल में बंद कलेक्टर के ससुराल पर सर्च अभियान
जेल में बंद कलेक्टर के ससुराल पर सर्च अभियान (फोटो ईटीवी भारत अनूपगढ़)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 16, 2024, 1:34 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 2:13 PM IST

अनूपगढ़ में ACB की बड़ी कार्रवाई (वीडियो ईटीवी भारत अनूपगढ़)

अनूपगढ़.आज छत्तीसगढ़ की एसीबी ने अनूपगढ़ में एक बड़ी छापेमारी की, जिसमें छत्तीसगढ़ जिला कलेक्टर समीर बिश्नोई के ससुराल में सर्च अभियान चलाया गया. यह कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय तरीके से की गई. कार्रवाई के दौरान टीम ने घर को सील कर दिया था और बाहर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया था.

दोपहर 1:30 बजे समाप्त हुआ सर्च अभियान :छत्तीसगढ़ की एसीबी टीम का सुबह से चल रहा सर्च अभियान दोपहर 1:30 बजे समाप्त हो गया. छत्तीसगढ़ एसीबी के डिप्टी एसपी राहुल शर्मा ने इस सर्च अभियान के बारे में कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की एसीबी के निर्देशानुसार यह सर्च अभियान चलाया गया था और जो भी इनपुट्स है उन्हें मीडिया के साथ फिलहाल शेयर नहीं किया जा सकता. इस सर्च अभियान में एसीबी की टीम को क्या इनपुट्स मिले इस बारे में जानकारी छत्तीसगढ़ की एसीबी द्वारा ही जारी की जाएगी. बता दें कि समीर बिश्नोई का ससुराल राजस्थान के अनूपगढ़ में स्थित है, और उनके साले गौरव गोदारा का व्यापारिक कार्य काफी बड़ा है.

पढ़ें: रानू साहू, सौम्या चौरसिया और समीर बिश्नोई की बढ़ी मुश्किलें, ईओडब्ल्यू और एसीबी ने फिर दर्ज किया केस

कोयला घोटाले में आरोपी है समीर बिश्नोई : समीर बिश्नोई कोयला घोटाले में आरोपी हैं और वर्तमान में जेल में बंद हैं. पूर्व में छत्तीसगढ़ ईडी ने समीर बिश्नोई के पास से करोड़ों रुपए की नकदी और आभूषण भी बरामद किए थे.

क्या है कोयला घोटाला केस ? :छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला, लेवी वसूली का केस प्रवर्तन निदेशालय की रेड में सामने आया था. कोयला परिवहन में कोल व्यापारियों से कोल वसूली करने के लिए ऑनलाइन मिलने वाले परमिट को ऑफलाइन कर दिया गया था. खनिज विभाग के तत्कालीन संचालक आईएएस समीर बिश्नोई ने 15 जुलाई 2020 को इसके लिए आदेश जारी किया था. इसके लिए सिंडिकेट बनाकर वसूली की जाती थी. इस पूरे केस का मास्टरमाइंड और किंगपिन कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी को माना गया है, जो 25 रुपये प्रति टन के हिसाब से अवैध रकम जमा कराता था. इस तरह से कोयला घोटाला मामले में लगभग 570 करोड़ रुपए की वसूली की गई थी. कोयला घोटाला केस में निलंबित आईएएस समीर बिश्नोई, रानू साहू और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया जेल में बंद है.

Last Updated : Aug 16, 2024, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details