छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बैकुंठपुर में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ छठ व्रत, कोरिया कलेक्टर भी पहुंची छठ घाट

बैकुंठपुर के सभी घाटों में सामूहिक रूप से एक साथ छठ व्रतियों ने सूर्य देव को अर्घ्य दिया.

CHHATH PUJA IN BAIKUNTHPUR
बैकुंठपुर में छठ पर्व (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

कोरिया: शुक्रवार सुबह बैकुंठपुर, चरचा कॉलरी समेत पटना क्षेत्र के छठ घाटों पर व्रती ढोल-नगाड़ों के साथ सपरिवार पहुंचे.छठ व्रतियों ने सामूहिक रूप से उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. छठ मइया के आशीर्वाद से धूमधाम से छठ पूजा संपन्न हुई.

चरचा कॉलरी के छठ घाट में श्रद्धालुओं की भीड़:जिले में सबसे बड़ा आयोजन चरचा कॉलरी के छठ घाट पर होता हैं. यहां छठ पर्व से पहले नगर पालिका और एसईसीएल ने छठ पाट की विशेष साज-सज्जा की थी. घाट पर आतिशबाजी से लेकर गाजे-बाजे की भी व्यवस्था की गई थी. पुत्र प्राप्ति, समृद्धि व मंगल कामना के साथ छठ व्रती महिला और पुरुष दंडवत प्रणाम करते हुए छठ घाट तक पहुंचे. व्रतियों की सुविधा के लिए सड़क से लेकर सभी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए.

बैकुंठपुर कोरिया में छठ पूजा का उत्साह (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोरिया कलेक्टर ने सूर्य को दिया अर्घ्य:हर साल चरचा काॅलरी में छठ पर्व मनाने वाले श्रद्धालुुओं की संख्या बढ़ रही है. यहां छठ घाट में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही आकर्षक ढंग से सजाया जाता है. चरचा काॅलरी में कोरिया कलेक्टर चंदन त्रिपाठी भी सूर्य को अर्घ्य देने पहुंची. कलेक्टर त्रिपाठी ने यहां भगवान भास्कर की पूजा- अर्चना कर क्षेत्र के सुख-समृद्धि की कामना की.

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व का समापन (ETV Bharat Chhattisgarh)

कोरिया जिला मुख्यालय के जोड़ा तालाब में अर्घ्य से पहले मां गंगा की आराधना की गई. व्रतियों ने पानी में कमर तक खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य दिया. शहर के श्रीराम मंदिर तालाब के घाट पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और छठी मईया की पूजा-अर्चना की. बाजार पारा की सड़क पर करीब 3 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.

कोरिया में छठ पूजा का समापन (ETV Bharat Chhattisgarh)
उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ लोकआस्था का महापर्व छठ, हसदेव नदी के तट पर भक्तों का मेला
रामानुजगंज में छठ महापर्व, कन्हर नदी घाट पर छठ मनाने अंबिकापुर से पहुंचे छठ व्रती
त्योहारी सीजन के बाद सोना चांदी हुआ सस्ता, कीमतों में उतार चढ़ाव रहेगा जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details