मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीने वालों का दर्द-ए-दिल, 3 क्वार्टर में भी नहीं चढ़ता नशा, देसी शराब के साथ हुआ बड़ा गेम - CHHATARPUR ISANAGAR ALCOHOL VIDEO

छतरपुर में शराब दुकान पर पानी मिक्स शराब बेची जा रही है. पीने वाले बोले- अब 3 क्वार्टर में भी नहीं चढ़ता नशा.

CHHATARPUR ISANAGAR ALCOHOL VIDEO
छतरपुर में शराब का वीडियो वायरल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 4:39 PM IST

छतरपुर: 'देसी शराब के पैग के साथ अब पानी मिलाने की जरूरत नहीं है.' यह हम नहीं कह रहे बल्कि छतरपुर में वायरल हो रहे वीडियो को देखकर पता चल रहा है. ईसानगर के शराब ठेकेदार द्वारा देशी शराब क्वार्टर में मिलावट करने का वीडियो वायरल हुआ है. जिस में साफ तौर से देखा जा रहा है कि दुकान के सारे कर्मचारी देसी शराब में पानी मिलाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि, छतरपुर के ईसानगर में नियमों को ताक पर रखकर मनमाने दामों पर खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है. न तो किसी दुकान में रेट लिस्ट लगी है और न ही कोई नियम है. शराब माफिया मनमाने दामों पर शराब का विक्रय कर रहे हैं. अधिकांश दुकानों में नकली माल खपाया जा रहा है.

वीडियो वायरल होते ही कलेक्टर एसपी ने लिया संज्ञा
छतरपुर में महाकाल एसोसिएट की शराब की दुकान में शराब के क्वार्टर में पानी मिलाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो वायरल होते ही कलेक्टर पार्थ जैसवाल एवं एसपी अगम जैन ने मामले का संज्ञान लेते हुए लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले ठेकेदार पर कार्यवाही करने की बात की है. वहीं आबकारी अधिकारियों को मौके पर भेज कर मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.

छतरपुर में पानी मिलाकर बेची जा रही शराब (ETV Bharat)

स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर जेब मेें सीधे डाका
ग्रामीणों ने कहा कि, ''मिलावटी शराब की खपत कर माफिया मनमाने दामों पर शराब का विक्रय कर रहे हैं. पहले जहां एक क्वार्टर में भरपूर नशा हो जाता था लेकिन अब दो से तीन क्वार्टर पीने के बाद भी लोगों को कोई नशा नहीं होता. वहीं मिलावटी शराब से लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव भी पड़ रहा है.'' ग्रामीणों ने बताया कि, ''ईसानगर की दुकान में बिकने वाली शराबों के टेस्ट में अंतर है, जिसकी कई मर्तबा लोगों ने दुकानदार से शिकायत की. लेकिन उनका साफ कहना है जैसा माल मिल रहा है, वैसा ही बेचा जा रहा है. जबकि यदि संबंधित विभाग सैम्पलिंग लेकर जांच कराये तो दूध का दूध और बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है.''

इनका कहना हैं
आबकारी इंस्पेक्टर अजय वर्मा ने बताया कि, ''महाकाल एसोसिएट की शराब दुकान ईसानगर का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसकी जांच करने आए थे. मौके से शराब के सैंपल लिए गए हैं. दुकान पर रेट सूची नहीं है, जिस पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज होगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details