छतरपुर। इन दिनों मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है. इस वजह से लोगों को गर्मी से भारी राहत मिली है. वहीं, छतरपुर जिले में भी बारिश हो रही है. बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले श्री जटाशंकर धाम में भी बारिश के साथ ही नजारा मनमोहक हो गया है. शनिवार सुबह जटाशंकर धाम में जोरदार बारिश हुई.
जटाशंकर धाम में दिखा अद्भुत नजारा
दरअसल, श्री जटाशंकर धाम में शुक्रवार शाम से रुक-रुककर बरस रहे बदरा शनिवार सुबह जमकर बरसे. तेज बारिश के साथ ही यहां का झरना बहने लगा. बारिश इतनी तेज थी कि धाम स्थिति सीढ़ियों में भी झरने के जैसे तेजी से पानी बहने लगा. शनिवार को शिव धाम पहुंचे भक्तों ने इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया. इस दौरान कई श्रद्धालु सीढ़ियों पर बहते पानी में ही बैठे हुए दिखे. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. बता दें कि जटाशंकर धाम छतरपुर जिले से 55 किमी दूर बिजावर विधानसभा क्षेत्र में है. जटाशंकर धाम के चारों तरफ घना जंगल होने से यहां का दृश्य सदैव शानदार होता है.
ये भी पढ़ें: |