मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मूसलाधार बारिश के दौरान बुंदेलखंड के 'केदारनाथ' में ऐसा अद्भुत नजारा कि वॉटरफॉल भी शर्मा जाए - RAIN IN JATASHANKAR DHAM CHHATARPUR - RAIN IN JATASHANKAR DHAM CHHATARPUR

छतरपुर जिला स्थित श्री जटाशंकर धाम में शनिवार सुबह जोरदार बारिश हुई. बारिश इतनी तेज थी कि यहां के कई झरनों से पानी बहने लगा. साथ ही धाम की सीढ़ियों पर भी झरने की तरह पानी बहने लगा. नजारा इतना अद्भुत था कि वॉटर फॉल भी शर्मा जाए.

RAIN IN JATASHANKAR DHAM CHHATARPUR
बारिश के दौरान जटाशंकर धाम का नजारा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 6, 2024, 5:53 PM IST

छतरपुर। इन दिनों मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है. इस वजह से लोगों को गर्मी से भारी राहत मिली है. वहीं, छतरपुर जिले में भी बारिश हो रही है. बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले श्री जटाशंकर धाम में भी बारिश के साथ ही नजारा मनमोहक हो गया है. शनिवार सुबह जटाशंकर धाम में जोरदार बारिश हुई.

जटाशंकर धाम में दिखा अद्भुत नजारा (Etv Bharat)

जटाशंकर धाम में दिखा अद्भुत नजारा

दरअसल, श्री जटाशंकर धाम में शुक्रवार शाम से रुक-रुककर बरस रहे बदरा शनिवार सुबह जमकर बरसे. तेज बारिश के साथ ही यहां का झरना बहने लगा. बारिश इतनी तेज थी कि धाम स्थिति सीढ़ियों में भी झरने के जैसे तेजी से पानी बहने लगा. शनिवार को शिव धाम पहुंचे भक्तों ने इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया. इस दौरान कई श्रद्धालु सीढ़ियों पर बहते पानी में ही बैठे हुए दिखे. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. बता दें कि जटाशंकर धाम छतरपुर जिले से 55 किमी दूर बिजावर विधानसभा क्षेत्र में है. जटाशंकर धाम के चारों तरफ घना जंगल होने से यहां का दृश्य सदैव शानदार होता है.

ये भी पढ़ें:

शिवलहरा की नागवंशी गुफा, पांच पांडव अज्ञातवास में दुनिया की नजरों से दूर यहीं छुपे, कैसा दिखता है

बारिश ने किया जटाशंकर धाम का अभिषेक, दिखा हिल स्टेशन जैसा नजारा

जटाशंकर आने वालों को दी सलाह

लोक न्यास श्री जटाशंकर धाम के अध्यक्ष अरविंद अग्रवालने यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है. उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान यहां पर पानी के साथ मिट्टी भी साथ बहकर आती है. इस दौरान सीढ़ियों पर संभल कर चलें. इसके अलावा आसपास पहाड़ों से झरने बहते हैं. उनमें फोटो सेल्फी आदि के दौरान विशेष सतर्कता रखें. पानी के तेज बहाव में स्नान नहीं करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details