मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पटवारी ने रिश्वत के पैसे चौकीदार को पकड़ाए, लोकायुक्त टीम को देखकर नोट लेकर भागा प्यून - SAGAR LOKAYUKTA CAUGHT PATWARI

छतरपुर में सागर लोकायुक्त की टीम ने एक पटवारी को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. वहीं चौकीदार पैसे लेकर भाग गया.

SAGAR LOKAYUKTA CAUGHT PATWARI
लोकायुक्त ने पटवारी को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 30, 2025, 12:59 PM IST

छतरपुर: जिले में एक बार फिर रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. सागर लोकायुक्त ने एक पटवारी को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. हालांकि रिश्वत का पैसा लेकर एक चौकीदार मौके से फरार हो गया है. लोकायुक्त DSP ने कहा है कि दोनों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

नक्शे में तरमीम करने के एवज में रिश्वत की मांग

जानकारी के अनुसार, बुधवार को घुवारा के पटवारी देवेन्द्र राजपूत को लोकायुक्त की टीम ने 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा है. पटवारी ने पीड़ित प्रकाश सिंह से जमीन के नक्शे में तरमीम करने के एवज में 7 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. जिसमें से 2 हजार रुपए पटवारी पहले ही ले चुका था. लेकिन बाकी 5 हजार रुपए देने से पहले पीड़ित ने इसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में कर दी. जिसके बाद लोकायुक्त की टीम मामले की जांच कर कार्रवाई में जुट गई.

लोकायुक्त को देख चौकीदार हुए पैसे लेकर फरार (ETV Bharat)

चौकीदार रिश्वत का पैसा लेकर मौके से फरार

हालांकि, मामले में एक नया मोड़ आ गया. पटवारी ने रिश्वत के 5 हजार रुपए लेकर चौकीदार को दे दिये. जैसे ही चौकीदार की नजर लोकायुक्त की टीम पर पड़ी तो वह रुपए लेकर मौके से फरार हो गया. लेकिन जब लोकायुक्त ने पटवारी के हाथ धुलवाए तो हाथ लाल हो गए. क्योंकि रिश्वत के पैसे पर केमिकल लगा हुआ था. पटवारी और चौकीदार के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

वहीं, लोकायुक्त DSP उमा नबल आर्याने कहा, "हल्का नम्बर 3 के पटवारी 5 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं. पटवारी देवेन्द्र राजपूत ने फरियादी प्रकाश सिंह से जमीन के नक्शे में तरमीम करने के एवज में 7 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी. फरियादी पहले ही 2 हजार रुपए पटवारी को दे चुका था. बाकी 5 हजार लेते समय पटवारी पकड़े गए और चौकीदार मौके से फरार हो गया है. दोनों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है."इस मामले में जब आरोपी पटवारी से बात करने की कोशिश की गई तो, उसने बात करने से इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details