मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नौगांव में बाबा बागेश्वर की पदयात्रा के दौरान बड़ा हादसा, छज्जा गिरने से कई लोग घायल

छतरपुर के नौगांव में बाबा बागेश्वर की पदयात्रा के दौरान मकान का छज्जा गिर गया. हादसे में परिवार के कई लोग घायल हो गए.

roof fell during padyatra nowgong
बाबा बागेश्वर की पदयात्रा के दौरान बड़ा हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 5 hours ago

छतरपुर:देश के जाने माने कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की नौगांव में पदयात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया. यात्रा जैसे ही नौगांव पहुंची मकान का छज्जा गिर गया. दरअसल धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा को महिलाएं छज्जे पर बैठकर देख रही थीं. तभी अचानक छज्जा भरभरा का गिर गया. जिसमें करीब 8 लोग घायल हो गईं. सभी घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

यात्रा देख रही थीं महिलाएं, तभी गिरा छज्जा
जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री की यात्रा जब नौगांव पहुंची तो देखने वालों का तांता लग गया. भीड़ लगातार बढ़ रही थी. रंगरेज मोहल्ले के चौराहे के पास सुभाष दीक्षित के मकान के छज्जे पर बैठकर महिलाएं बाबा की यात्रा देख रही थीं. अचानक छज्जा भरभराकर गिर गया. हादसा होते देखकर लोगों के होश उड़ गए. हादसे में कई लोग घायल हो गए. घायलों में अधिकतर एक ही परिवार के सदस्य हैं.

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी (ETV Bharat)
बाबा बागेश्वर की यात्रा के दौरान गिरा छज्जा (ETV Bharat)

हादसे में 8 लोग घायल, इलाज जारी
हादसे में राजकुमारी चौबे, रोशनी चौबे, अंशुमान चौबे, सुमन चौबे, मंजू राजा, कल्पना चौबे, तमन्ना चौबे और अरविंद चौबे घायल हो गए. मकान 50 वर्ष पुराना बताया जा रहा है. जो काफी जर्जर हालत में था, वजन के चलते छज्जा भरभराकर गिर गया. घायल राजकुमारी ने बताया कि, ''बाबा बागेश्वर की रैली नौगांव से निकल रही थी, जिसे हम छज्जे पर बैठकर देख रहे थे. छज्जे पर करीब 20 से ज्यादा लोग बैठे थे. अचानक हादसा हो गया.'' वहीं, सिविल सर्जन जीएल अहिरवार ने बताया, ''हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं. 3 को मामूली चोट आईं हैं, जिनका इलाज नौगांव में चल रहा है. वहीं बाकी लोगों का इलाज जिला हॉस्पिटल में किया जा रहा है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details