छतरपुर :बुंदेलखंड के छतरपुर शहर में रहने वाले गोस्वामी परिवार में उस समय खुशियों की लहर दौड़ गई, जब छत्तसीगढ़ के सिविल जज का परीक्षा परिणाम आया. छतरपुर में बीज की दुकान चलाने वाले रामदत्त गोस्वामी के बेटे प्रियदर्शन गोस्वामी ने सिविल जज की परीक्षा दूसरे प्रयास में पास कर ली. प्रियदर्शन गोस्वामी ने छत्तीसगढ़ में चौथी रैंक हासिल की है. प्रियदर्शन के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है. लोग मिठाई-पकवान लेकर पहुंच रहे हैं.
ETV भारत को बताई कैसे की तैयारी
प्रियदर्शन गोस्वामी से ETV भारत ने खास बातचीत की. उन्होंने सिविल जज एग्जाम की तैयारी के बारे में बताया. इस सफलता का श्रेय उन्होंने माता-पिता के साथ ही गुरुजनों को दिया. प्रियदर्शन ने युवाओं को संदेश दिया "असफलता से डरकर प्रयास बंद नहीं करना चाहिए. उनका भी सिविल जज एग्जाम में पहले प्रयास में सपना पूरा नहीं हुआ. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दूसरी बार प्रयास किया." प्रियदर्शन का कहना है "उनका उद्देश्य गरीब तबके के लोगों को न्याय दिलाना रहेगा."
छत्तीसगढ़ सिविल जज की मेरिट लिस्ट में प्रियदर्शन गोस्वामी (ETV BHARAT) खुशी में ढोल-नागाड़े लेकर पहुंचे शहरवासी
छतरपुर के महोबा रोड टोरिया मोहल्ले के पास रहने वाले प्रियदर्शन गोस्वामी को जैसे ही सिविल जज बनने की जानकारी लगी तो वह सबसे पहले बागेश्वर धाम दर्शन करने पहुंचे. इधर, ये खबर फैलते ही प्रियदर्शन के दोस्तों ने शहर में मिठाई बांटी और पटाखे फोड़े. प्रियदर्शन गोस्वामी के दोस्त बॉबी राजा गठेवरा उनके घर ढोल-नगाड़े लेकर पहुंचे. प्रियदर्शन गोस्वामी को माला पहनाकर सम्मान किया. बॉबी राजा ने बताया "प्रियदर्शन गोस्वामी ने स्कूली पढ़ाई छतरपुर के महर्षि स्कूल से की है.उनकी मां भी टीचर हैं."
प्रियदर्शन गोस्वामी का शहरवासियों ने किया स्वागत (ETV BHARAT) छत्तीसगढ़ सिविल जज की ये है मेरिट लिस्ट
बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने सिविल जज का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. टॉप टेन की लिस्ट में 7 लड़कियां हैं, इसमें श्वेता दीवान पहले नंबर पर हैं. दूसरे नंबर पर महिमा शर्मा, तीसरे नंबर पर निखिल साहू, चौथे पर छतरपुर मध्यप्रदेश के प्रियदर्शन गोस्वामी, पांचवें स्थान पर आयुषी शुक्ला, छठा स्थान भामिनी राठी, सातवें नंबर पर नंदिनी पटेल, आठवां स्थान आरती ध्रुव, नौवें स्थान पर अदिति शर्मा और दसवां स्थान द्विज सिंह सेंगर ने हासिल किया है.
फाइनल रिजल्ट में 150 में से 49 युवाओं का चयन
बता दें कि साल 2023 में 1 जून को विधि एवं विधायी कार्य विभाग के अंतर्गत व्यवहार न्यायाधीश के 49 पदों हेतु विज्ञापन जारी किए गए थे, जिसके बाद मुख्य परीक्षा का परिणाम 25 अगस्त को जारी किया गया था. 2 दिसंबर से 11 दिसंबर तक इसका इंटव्यू हुआ, इंटरव्यू के लिए 150 युवाओं को बुलाया गया. इसमें 49 युवा सफल हुए.