छतरपुर: सिटी कोतवाली पुलिस ने बुधवार दोपहर झांसी-खजुराहो हाइवे पर खड़े होकर आने जाने वालों से चंदा वसूली करने के मामले में छह युवतियों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
महिलाओं ने एम्बुलेंस में लेटे मरीज के परिजनों से भी मांगा चंदा
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 30, 2025, 1:14 PM IST
छतरपुर: सिटी कोतवाली पुलिस ने बुधवार दोपहर झांसी-खजुराहो हाइवे पर खड़े होकर आने जाने वालों से चंदा वसूली करने के मामले में छह युवतियों को हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.
महिलाओं ने एम्बुलेंस में लेटे मरीज के परिजनों से भी मांगा चंदा
जानकारी के मुताबिक झांसी-खजुराहो हाइवे पर खड़े होकर कुछ युवतियां लोगों से चंदा वसूली कर रही थीं. अन्य लोगों के साथ ही एंबुलेंस से भी चंदा वसूलने का वीडियो सामने आया. लोगों ने इसकी शिकायत और वीडियो पुलिस को दी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में छह युवतियों को हिरासत में लिया है. महिलाओं ने एम्बुलेंस में लेटे मरीज के परिजनों से चंदा वसूला. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने सभी महिलाओं को हिरासत में ले लिया.
जानकारी के मुताबिक छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम पर गुजरात से महिलाओं की एक टोली दर्शन करने आई थी. महिलाएं झांसी-खजुराहो हाइवे पर खड़े होकर आने जाने वालों से चंदा वसूलने लगीं. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने तत्काल सभी महिलाओं को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ कर रही है.
सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया "कुछ युवतियां गुजरात से बागेश्वर धाम के दर्शन के लिए आई थीं. युवतियां बस स्टैंड के पास धर्मशाला और रेलवे स्टेशन के पास ठहरी हुई हैं. दर्शन के बाद वे छतरपुर में रुक गईं और गुटों में बंटकर शहर की सड़कों पर वाहनों से जबरन चंदा वसूली करने लगीं. चंदा न देने पर लोगों से अभद्र व्यवहार और गाली-गलौज कर रही थीं. उनको हिरासत में ले पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी."