मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर में एफडीआर तकनीक से बनाई जा रही विशेष सड़क, कम लागत के साथ लंबे समय तक टिकी रहेगी - FDR TECHNOLOGY ROADS MP - FDR TECHNOLOGY ROADS MP

छतरपुर जिले के नौगांव धवर्रा में एफडीआर तकनीक से एक सड़क का निर्माण किया जा रहा है. मजबूत व सस्ती सड़कें बनाने के लिए यह तकनीक कारगर साबित हो रही है. इस ऑर्टिकल के माध्यम से जानिए कि आखिर एफडीआर तकनीक क्या है और इस तकनीक के जरिए कैसे कम लागत में मजबूत सड़कों का निर्माण किया जा रहा है.

road Construction FDR technology
छतरपुर में एफडीआर तकनीक से बनाई जा रही सड़क (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 11, 2024, 11:26 AM IST

छतरपुर।उत्तर प्रदेश के गांवों को मध्य प्रदेश से जोड़ने के लिए यूपी व भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से एक खास सड़क बनाई जा रही है. छतरपुर जिले के नौगांव धवर्रा से खमा तक 11.5 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. खास बात ये है कि इस सड़क का निर्माण एफडीआर तकनीक से किया जा रहा है. इस सड़क की लागत 10 करोड़ 19 लाख है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में टिकाऊ व सस्ती सड़कें बनाने के लिए अपनाई जा रही यह तकनीक किफायती साबित हो रही है.

कम लागत में बनाई जाती है मजबूत सड़क

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग ने बुंदेलखंड क्षेत्र में सड़क निर्माण में हाईटेक सिस्टम का उपयोग शुरू किया है. इसकी शुरुआत नौगांव से लगे हुए धवर्रा से खमा तक बनाई जा रही सड़क में किया जा रहा है. एफडीआर पद्धति से बनने वाली बुंदेलखंड क्षेत्र की यह पहली सड़क होगी. फुल डेप्थ रिक्लेमेशन (एफडीआर) एक रिसाइकिलिंग पद्धति है. इसमें बहुत ही कम संसाधनों में टिकाऊ सड़कें बनाई जा सकती हैं. खराब हो चुकी पक्की सड़क को उखाड़कर उससे निकलने वाले मटेरियल में केमिकल मिलाकर नया मटेरियल तैयार किया जाता है और फिर उसे सड़क पर डाला जाता है. इस पद्धति से सड़क निर्माण में आने वाली लागत 20 से 25 प्रतिशत कम होती है, जबकि इससे बनी सड़क की मजबूती भी अन्य सड़कों की तुलना में दोगुना होती है.

सरकार को होती है करोड़ों की बचत

एफडीआर तकनीक से बनने वाली सड़कों का निर्माण जल्दी और टिकाऊ होने के साथ ही बचत भरी होता है. विकास कार्यों के आड़े आनी वाली संसाधनों की कमी से पार पाने के लिए सड़क निर्माण के क्षेत्र में फुल डेप्थ रिक्लेमेशन (एफडीआर) तकनीक उम्मीद की किरण साबित हुई है. इस तकनीक से सड़कें बनाने पर सरकार को करोड़ों रु की बचत होगी. उत्तर प्रदेश ग्राम सड़क विकास अभिकरण के मुख्य अभियंता आरके चौधरी ने बताया कि ''सड़क बनाने के परंपरागत तरीके की तुलना में एफडीआर तकनीक में 15 से 20 प्रतिशत कम लागत आती है. इस तकनीक से रोजाना 700 से 800 मीटर की लंबाई में एफडीआर बेस तैयार किया जा सकता है, जिससे सड़क निर्माण भी तेजी से होता है. सड़कें ज्यादा टिकाऊ होती हैं. परंपरागत तरीके से बनाई जाने वाली सड़कों की उम्र औसतन पांच वर्ष होती है, जबकि एफडीआर तकनीक पर आधारित सड़क 10 वर्ष से पहले खराब नहीं होती.''

आखिर क्या है एफडीआर तकनीक

नौगांव धवर्रा से में बन रही सड़क के प्रोजेक्ट मैनेजर महेंद्र सिंह ने बताया कि इस तकनीक के तहत गिट्टी युक्त पुरानी सड़क को आधुनिक मशीनों से उखाड़कर उसे बारीक टुकड़ों में तब्दील कर दिया जाता है. उधेड़ी गई सड़क की पपड़ी को रिसाइकिल कर सड़क पर बिछाकर समतल किया जाता है. सीमेंट में चिपकने वाले केमिकल के तौर पर एडिटिब्स को मिलाकर उसका घोल तैयार कर समतल किए गए हिस्से पर सतह के रूप में डाला जाता है. फिर इसे रीसाइक्लर और मोटरग्रेडर उपकरणों से रोल करने के बाद पैडफुट रोलर और काम्पैक्टर से दबाया जाता है. इसके बाद सात दिनों तक पानी से तराई की जाती है. फिर यातायात का दबाव झेलने के लिए सतह के रूप में स्ट्रेस अब्सॉर्बिंग इंटरलेयर तैयार की जाती है. इसके बाद हवा के प्रेशर से अच्छी से सड़क की धूल को साफ करने के बाद उस पर फैब्रिक कपड़े को बिछाया जाता है, ताकि वह नमी को सोख ले. डामर का छिड़काव करने के बाद फिर मटेरियल डालकर रोलर घुमाया जाता है. इसके ऊपर पेवर मशीन से बिटुमिन कंक्रीट बिछाकर उस पर रोलर चलाया जाता है.

ये भी पढ़ें:

मिस्ड कॉल के बाद बढ़ी नजदीकियां, महिला ने युवक को मिलने बुलाया, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग

जल मंदिर को देख मोहित हुए सीएम मोहन यादव, गोंडवाना काल की बावड़ी के अद्भुत जीर्णोद्धार ने चौंकाया

जानिए एफडीआर तकनीक के लाभ

प्रोजेक्ट मैनेजर महेंद्र सिंह ने बताया कि ''इस तकनीक से सड़क निर्माण के दौरान परंपरागत तरीके से निर्मित सड़क की तुलना में 20 से 25 प्रतिशत तक लागत में कमी आती है. साथ ही सड़क निर्माण के क्षेत्र में पत्थर, मिट्टी, बोल्डर आदि न होने के बावजूद भी सड़क का निर्माण अच्छा और मजबूत किया जाता है, क्योंकि पुरानी सड़क में लगे मैटेरियल को हो रिसाइकिल किया जाता है. पुराने मैटेरियल को उखाड़ कर सड़क बनाने से सड़क को ऊंचाई नहीं बढ़ती. जिससे रहवासियों को सड़क और आउटर के लेवल में फर्क देखने को नहीं मिलता.'' इसमें पुरानी रोड की गिट्टी समेत अन्य चीजों का ही इस्तेमाल किया जाता है. सड़क को जापान और नीदरलैंड की मशीन से सीमेंट और केमिकल के तौर पर एडिटिब्स को मिक्स करके बनाया जाता है. इसके बाद एक लेयर केमिकल की बिछाई जाती है. विदेशों में इसी तकनीक से रोड को बनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details