छतरपुर/कटनी:मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो पहुंचकर शहीद सैनिक प्रदीप पटेल को श्रद्धांजलि दी. प्रदीप पटेल सिक्किम पाक्योंग में सेना के वाहन की दुर्घटना में शहीद हो गए थे. मुख्यमंत्री ने उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. शहीद प्रदीप पटेल कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हरदुआकला गांव का निवासी थे. शहीद का अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया जाएगा. शहीद के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शहीद को दी श्रद्धांजलि
शहीद प्रदीप पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव खजुराहो पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें कि सिक्किम के पाक्योंग में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हदासे में 4 जवान शहीद हो गए. इनमें से ही एक जवान कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के हरदुआकला निवासी प्रदीप पटेल हैं.
शहीद के पैतृक गांव में पसरा मातम
शहीद प्रदीप पटेल सेना में ड्राइवर के पद पर पदस्थ थे. शनिवार 7 सितंबर को शहीद का उनके पैतृक गांव हरदुआकला में अंतिम संस्कार किया जा रहा है. वहीं जवान के शहीद होने की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई. शहीद के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम का माहौल है. शदीद के पार्थिव शरीर को गांव हरदुआकला लाया जा रहा है. वहीं जवान के अंतिम दर्शन के लिए दूर-दराज से लोग गांव पहुंच रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा जवान के अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी कर ली गईं है. जवान की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.