छतरपुर: मंगलवार को छतरपुर में जिला जज ने मजिस्ट्रेट चेकिंग लगाई थी. यह देख अवैध वाहन चालकों में हडकंप मच गया. लोग चेकिंग प्वांइट के दाएं-बाएं से निकलने लगे. बसों ने अपनी सवारियां बस स्टैंड से पहले ही उतार दी. चेकिंग के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष की गाड़ी को पकड़कर 13 हजार से ऊपर का चालान काट दिया गया. इसके अलावा 200 गाड़ियों का चालान किया गया. दिन भर लोगों में डर का माहौल बना रहा.
चेकिंग देख दाएं-बाएं भागे वाहन चालक
छतरपुर में कई अवैध बसों के संचालन की सूचना पर मजिस्ट्रेट चेकिंग लगाई गई. इसमें 2 जज खुद चेकिंग प्वाइंट पर बैठक आते जाते वाहनों को रुकवाकर चेकिंग कर रहे थे. इससे शहर के सभी अवैध वाहन चालकों और संचालकों में हडकंप मच गया. यह चेकिंग शहर के सागर रोड पर ललौनी तिराहा से पहले ही लगाई गई थी. मजिस्ट्रेट चेकिंग की खबर सुनकर कई वाहन चालक दाएं-बाएं से निकलने लगे. इसके अलावा अधिकांश बसों ने परा चौकी से ढ़डारी तक की सवारियों को बस से उतार दिया. जिससे मासूम बच्चे, बूढ़े और महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें: |