छतरपुर:ईशानगर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से खाद की भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की गई है. एक तरफ किसान खाद नहीं मिलने को लेकर परेशान हैं. तो वहीं, व्यापारियों द्वारा अवैध रूप से खाद का भंडारण किया जा रहा है. इसकी सूचना मिलने पर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने जांच के निर्देश दिए, जिसके बाद अवैध रूप से भंडार किए गई एक हजार से ज्यादा खाद की बोरी पकड़ी गई है.
1307 बोरी खाद जब्त
जानकारी के अनुसार कलेक्टर पार्थ जैसवाल को जानकारी मिली थी कि कुछ व्यापारियों के गोदाम में अवैध तरीके से खाद का भंडारण किया गया है. जिसके बाद उन्होंने एसडीएम अखिल राठौर और कृषि अधिकारी केके बेध को जांच के निर्देश दिए, जिसमें कुल 1307 बोरी खाद जब्त किया गया. इस मामले में उच्च कृषि विकास अधिकारी शारदा प्रसाद कारपेंटर ने 3 लोग, अशोक रूसिया, हरगोविंद अग्रवाल और ब्रजकिशोर प्रजापति पर मामला दर्ज कराया है.
कालाबाजारी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
इस मामले को लेकर कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने बताया, " कुल 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है. किसानों के साथ धोखाधड़ी और खाद की कालाबाजारी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हमारी एक बड़ी टीम इस तरह की कार्रवाई में लगी हुई है." बता दें कि 17 नवंबर को पिकअप वाहन से 50 बोरी अवैध खाद के परिवहन करने को लेकर महेश तोमर पर ईशानगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. वहीं, इसके बाद 18 नवंबर को भी 557 बोरी अवैध खाद भंडारण को लेकर संतोष अग्रवाल पर ईशानगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.
जब्त खाद को डबल लॉक में रखवाया
कृषि उपसंचालक छतरपुर केके वैध ने बताया, " कृषि अधिकारी शारदा प्रसाद कारपेंटर को भेज कर 3 दिनों में 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज कार्रवाई गई है. कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई की गई है और जो खाद जब्त हुआ है, उसको छतरपुर डबल लॉक में रखवाया गया है. आगे की कार्रवाई भी अभी चल रही है."