मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छतरपुर फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा, बिना लाइसेंस हो रहा था ये काम - Chhatarpur Illegal Cracker Factory - CHHATARPUR ILLEGAL CRACKER FACTORY

हरपालपुर में बुधवार को अचानक एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई थी. जांच में फैक्ट्री को अवैध पाया गया है. बताया जा रहा है कि 2011 में फैक्ट्री का लाइसेंस खत्म हो गया था, लेकिन अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था. एसडीएम ने इस मामले में फैक्ट्री मालिका और जमीन मालिक पर केस दर्ज करने की बात कही है.

CHHATARPUR ILLEGAL CRACKER FACTORY
छतरपुर में अवैध रूप से चल रही थी पटाखा फैक्ट्री (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 3, 2024, 12:15 PM IST

छतरपुर: हरपालपुर में बुधवार को अचानक एक पटाखा फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट के कारण चिंगारी पटाखे के बारूद पर गिरी, जिसके बाद धमाके शुरू हो गए. जब तक वहां काम कर रहे कर्मचारी और मालिक कुछ समझ पाते आग बेकाबू हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और आग पर काबू पाया. इस घटना में फैक्ट्री की दीवार भरभरा कर गिर गई और छत पर लगे टीनशेड के परखच्चे उड़ गए.

अवैध रूप से चल रही थी पटाखा फैक्ट्री

जानकारी अनुसार हरपालपुर थाना इलाके के गलान रोड पर वार्ड 11 में रिहायशी इलाके के बीच सालों से पटाखा फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. बताया गया कि इस पटाखा फैक्टरी का संचालन पुरुषोत्तम भुर्जी उर्फ छोटे गुप्ता कर रहे थे. पटाखा फैक्टरी का लाइसेंस 2011 में खत्म हो गया था. लेकिन अवैध रूप से फैक्ट्री का संचालन जारी रखा गया. वहीं, 2016 में संचालक के छोटे भाई की फैक्ट्री अरुण फायर वर्क में भी हादसा हो चुका है, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे. लेकिन हादसे से सबक नहीं लिया गया.

देखें वीडियो (ETV Bharat)

घटनास्थल से अवैध बारूद जब्त

हादसे के बाद जांच में घटनास्थल पर भारी मात्रा में अवैध बारूद का भंडार भी पाया गया. जिसके बाद प्रशासन ने विस्फोटक को कब्जे में ले लिया और गड्ढा खोदकर उसमें डालकर निष्क्रिय कर दिया. वहीं, कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एसपी अगम जैन के निर्देश पर हादसे की जांच करने के लिए एफएसएल टीम पटाखा फैक्टरी पहुंची. पूरी फैक्ट्री का बारीकी से निरीक्षण कर नमूने लिए गए हैं.

ये भी पढे़ं:

छतरपुर में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, इलाके में मची भगदड़, एक-एक कर ऐसे निकले मजदूर

मुरैना में अवैध पटाखा फैक्टरी पर पुलिस का एक्शन, महिला सहित 2 गिरफ्तार

फैक्ट्री और जमीन मालिक पर होगी एफआईआर दर्ज

इस मामले की जांच कर रही नौगांव एसडीएम विशा माधवानी ने बताया, " फैक्ट्री मालिक और जमीन मालिक पर हरपालपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. इस मामले में आगे की जांच भी जारी है. फैक्ट्री का लाइसेंस 2011 में खत्म हो गया था और मौके पर से कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं." वहीं, हादसे की जानकारी मिलने पर महाराजपुर विधायक कामाख्या प्रताप सिंह टीका राजा मौके पर पहुंचे और प्रशासन से हादसे के बारे में जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details