छतरपुर: देश और प्रदेश की सरकारें महिला सशक्तिकरण को लेकर तमाम योजनाएं और अभियान चला रही है. महिला या बेटियों को अभिशाप न मानने के लिए जागरूक कर रहे हैं, लेकिन कुछ ग्रामीण इलाकों में आज भी लोग अपनी रूढ़िवादी मानसिकता से बाहर निकलने को तैयार नहीं है. कुछ ऐसा ही नजारा मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में देखने मिला. जहां एक महिला ने बेटी को जन्म दिया तो, लड़के की चाहत में उसके पति ने हैवानियत की हदें पार दी. महिला अब न्याय की आस में पुलिस के चक्कर काट रही है.
बेटी के जन्म के बाद ससुराल वाले करने लगे परेशान
दरअसल, छतरपुर जिले के भगवा थाना क्षेत्र स्थित पुतरीखेरा गांव की घटना है. यहां एक महिला अपने मायके पक्ष के परिजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची. एसपी से मिलकर ज्ञापन सौंपा. महिला ने पति और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िताका कहना है कि " 2 साल पहले मेरी शादी शिव प्रताप यादव के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. शादी के बाद महिला गर्भवती हुई. महिला ने बेटी को जन्म दिया. तभी से ससुराल पक्ष के लोग उसे परेशान करने लगे.