छतरपुर : जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्राहा गांव में एक कुएं में उतरने से चार लोगों की मौत हो गई. इन मौतों की वजह एक हथौड़ा बना. पुलिस के मुताबिक कुर्राहा गांव के गुरार मोहल्ले में शेख बशीर के घर निर्माण कार्य चल रहा था. उसी घर में पहले से ही बने एक सकरे कुएं में काम के दौरान कारीगर मुन्ना कुशवाह का हथौड़ा गिर गया. हथौड़े को निकाले के लिए कारीगर मुन्ना कुशवाह घर पर बने पुराने कुएं में उतरा और फिर लौटा नहीं.
जो कुएं में उतरा वो फिर नहीं लौटा
मुन्ना के नहीं लौटने पर मकान मालिक शेख बशीर भी कुएं में उतर गया और वह भी वहीं पर बेहोश हो गया. यह देखते ही बशीर का बेटा शेख असलम कुएं में उतरा और वह भी वापस नहीं आया. काफी देर हो जाने के बाद जब तीनों वापस नहीं आए तो मोहल्ले में रहने वाला उनका भतीजा शेख अलताफ भी कुएं में उतर गया और उसकी भी मौत हो गई.काफी देर बाद जब चारों कुएं से बाहर नही निकले तो हो हल्ला शुरू हो गया और आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई. जिस कुएं में यह चारों लोग उतरे थे उसकी गहराई 13 फीट बताई जा रही है.
डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित किया
घटना के बाद चारों को पुलिस व अन्य लोगों की सहायता से बाहर निकाला गया. इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर आशीष शुक्ला ने चारों को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर आशीष शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा, '' यह चारों लोग मृ अवस्था में जिला अस्पताल ले गए थे. संभावना है कि यह चारों जिस कुएं में उतरे थे, वहां पर कोई जहरीली गैस रही होगी, जिससे उनका दम घुट गया.