छतरपुर: जिले में दिवारी नृत्य के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया. इसमें एक युवक ने दांत से दूसरे युवक की नाक काट ली. बीच बचाव कर रहे उसके भाई के सिर पर वार करके घायल कर दिया. घायलों का इलाज चल रहा है. दोनों भाई घटना वाली जगह पर दिवारी डांस करने गए थे.
मामूली विवाद में काट ली नाक
मामला छतरपुर के ईसानगर थाना अंतर्गत डवकोई गांव का है. जहां दिवारी नृत्य का आयोजन किया गया था. टीकमगढ़ जिले के महोविया गांव निवासी रामचरण रजक और उसका बड़ा भाई रामगोपाल रजक दिवारी में शामिल होने गए थे. रात में डांस करते हुए दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद बढ़ने पर आरोपी ने दोनों भाइयों में से एक की दांतों ने नाक ही काट ली. बीच बचाव कर रहे दूसरे भाई के सिर पर वार कर घायल कर दिया. घटना की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने 2 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: |