मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'कुंडली में शनि, दिमाग में मनी और मूर्ख से दुश्मनी डेंजर', विदेशी धरती से बाबा बागेश्वर का बड़ा संदेश - BABA BAGESHWAR SHARE VIDEO

बाबा बागेश्वर ने विदेश से एक वीडियो जारी किया. उन्होंने कहा, ''कुंडली में शनि, दिमाग में मनी और मूर्ख से दुश्मनी बहुत खतरनाक होती है.''

DHIRENDRA SHASTRI britain TOUR
लीसेस्टर में बाबा बागेश्वर का दरबार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 16, 2024, 11:21 AM IST

छतरपुर:देश के जाने माने कथा वाचक बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों 8 दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं. विदेश में रहने वाले हिंदुओं को एकता का पाठ पढ़ा रहे हैं. हिन्दू कैसे सुरक्षित रहें उसको लेकर बाबा बागेश्वर विदेश की धरती से लगातार बड़ा संदेश भी दे रहे हैं. लंदन से लीसेस्टर (ब्रिटेन) जाते वक्त रविवार को लंदन से उन्होंने वीडियो जारी कर संदेश देते हुए कहा है, ''कुंडली में शनि, दिमाग में मनी और मूर्ख से दुश्मनी बहुत खतरनाक होती है.

लीसेस्टर जाने से पहले किया वीडियो जारी
देश दुनिया में हिंदुत्व की अलख जगाने वाले, सनातन का झंडा और हिन्दू राष्ट्र की बात अपने अंदाज में कहने वाले बुन्देलखण्ड के जाने माने कथा वाचक धीरेन्द्र शास्त्री विदेश यात्रा पर हैं. पहले लंदन की धरती से हिंदुओं को जगाने के लिए बाबा ने एक वीडियो जारी एचआई यानी हिंदुत्व इंटेलिजेंस पर बात कही थी. अब ब्रिटेन के लीसेस्टर जाने से पहले लंदन में एक वीडियो जारी कर बड़ी बात कही है.

बागेश्वर बाबा ने वीडियो जारी कर दिया संदेश (ETV Bharat)
लीसेस्टर में धीरेंद्र शास्त्री का भव्य स्वागत (ETV Bharat)

'जिंदगी में हिन्दू एकता बनाये रखियेगा'
लंदन के बाद बाबा धीरेन्द्र शास्त्री लीसेस्टर (ब्रिटेन) पहुंच चुके हैं. उन्होंने यहां आने से पहले एक वीडियो जारी कर कहा है कि, ''कुंडली में शनि, दिमाग में मनी और मूर्ख से दुश्मनी बहुत खतरनाक होती है. अपना ख्याल रखियेगा, ठंड बहुत है और ठंड में आराम एक ही है सिर्फ राम. जिंदगी में हिन्दू एकता बनाये रखियेगा. हम लीसेस्टर के हिन्दूओं को जगाने के लिए जा रहे हैं.'' वहीं, लीसेस्टर में आयोजित संकट मोचन उत्सव में पहुंचते ही बाबा धीरेन्द्र शास्त्री का लोगों ने भव्य स्वागत किया. विदेश में रहने वाले भक्तों को बाबा बागेश्वर ने आशीर्वाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details