भोपाल।मध्यप्रदेश में आरोप लगते ही संबंधित व्यक्ति के घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जा रही है. ताजा मामला छतरपुर का है. जहां एक व्यक्ति पर भीड़ से हिंसा का आरोप लगते ही उसके घर पर बुलडोजर चला दिया गया. इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मामले में सरकार को घेरते हुए, इसकी शिकायत मानव अधिकार आयोग में करने की चेतावनी दी है. साथ ही इस मामले को लेकर कोर्ट जाने की तैयारी में हैं.
पीएचक्यू में डीजीपी से मिले कांग्रेस नेता
छतरपुर के सिटी कोतवाली में हुई पत्थरबाजी के मामले में हाजी शहजाद अली के मकान को बुलडोजर से गिरा दिया गया. इस मामले में शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, विधायक आरिफ मसूद और आतिफ अकील, पूर्व विधायक पीसी शर्मा, विभा पटेल व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश के डीजीपी से मुलाकात की. साथ ही इस मामले को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है. जीतू पटवारी ने छतरपुर मामले में विरोध जताते हुए कहा कि प्रदेश में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सर्विस रूल बुक का पालन करना भूल चुके हैं. छतरपुर में जब यह घटना हुई, उस समय इंटेलीजेंस विभाग क्या कर रहा था.
ALSO READ: |