दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आप कार्यकर्ताओं को दिल्ली में प्रवेश रोकने के लिए सिंधु बॉर्डर पर चालाया जा रहा चेकिंग अभियान, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद - आम आदमी पार्टी

Checking campaign on Sindhu border: दिल्ली में पुलिस द्वारा सिंधू बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अन्य राज्यों से प्रदर्शन के लिए आ रहे आप कार्यकर्ताओं को दिल्ली में प्रवेश करने से रोका जा सके. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन का ऐलान किया था.

आप कार्यकर्ता और समर्थकों को रोकने के लिए सिंधु बॉर्डर पर चेकिंग
आप कार्यकर्ता और समर्थकों को रोकने के लिए सिंधु बॉर्डर पर चेकिंग

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 2, 2024, 11:20 AM IST

Updated : Feb 2, 2024, 11:58 AM IST

सिंधु बॉर्डर पर चेकिंग अभियान

नई दिल्ली:दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. ये चेंकिग अभियान चंडीगढ़ और पंजाब से दिल्ली पहुंचने वाले 'आप' कार्यकर्ताओं और समर्थकों को दिल्ली आने से रोकने के लिए किया जा रहा है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, समर्थक और किसान, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हार को लेकर भाजपा पर धोखाधड़ी से चुनाव जीतने का आरोप को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन करने के लिए आ रहे हैं.

इस अभियान के दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी सिंधू बॉर्डर पर मौजूद हैं. पार्टी के कार्यकर्ता और उनके समर्थकों को दिल्ली में एंट्री से रोकने के लिए पुलिस ने यहां पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं. दरअसल चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की हार के बाद सैकड़ों कार्यकर्ता और समर्थक विरोध प्रदर्शन करने के लिए शुक्रवार 2 फरवरी को दिल्ली में इकट्ठा हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें-ईडी द्वारा भेजे गए समन पर आज भी पेश नहीं होंगे सीएम केजरीवाल, समन को लेकर कही ये बात

चंडीगढ़ के मेयर चुनाव में इंडिया अलायंस के उम्मीदवार की हार और भाजपा उम्मीदवार की जीत के बाद, आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर धोखाधड़ी से चुनाव जीतने का आरोप लगाया है. इसी कड़ी में आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करने का ऐलान किया था. बड़ी संख्या में पंजाब और हरियाणा से आप कार्यकर्ता व किसान दिल्ली आ रहे हैं. उन्हें ही रोकने के लिए सिंधु बॉर्डर पर सभी गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने साफ कर दिया है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं या समर्थकों को सिंधु बॉर्डर पार करने की अनुमति नहीं है और किसी भी तरीके के प्रदर्शन की अनुमति आम आदमी पार्टी को नहीं दी है. इस प्रदर्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के भी शामिल होने की बात कही जा रही है. आम आदमी पार्टी के समर्थकों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में अर्ध सैनिक बल भी तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:बीजेपी का AAP के खिलाफ हल्ला बोल, दोनों पार्टी के नेता करेंगे विरोध-प्रदर्शन

Checking campaign on Sindhu border,आम आदमी पार्टी,Aam Aadmi Party,सिंधु बॉर्डर

Last Updated : Feb 2, 2024, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details