राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

SI भर्ती में ब्लूटूथ से नकल : बीकानेर की स्कूल से पेपर लीक करने वाला राजू मैट्रिक्स गिरफ्तार, SOG की पूछताछ में अहम खुलासे - SOG ACTION

Cheating Through Bluetooth In SI Recruitment, एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर जयपुर की एक निजी स्कूल के साथ ही बीकानेर की एक स्कूल से भी लीक हुआ था. इस परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करवाने वाली गैंग से जुड़े राजू मैट्रिक्स को एसओजी ने गिरफ्तार किया है. उसने बीकानेर की रामसहाय आदर्श सीनियर सैकंडरी स्कूल से पेपर लीक किया था.

Cheating Through Bluetooth
SI भर्ती में ब्लूटूथ से नकल का मामला (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 12, 2024, 12:55 PM IST

जयपुर.राजस्थान लोकसेवा आयोग की उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा का पेपर जयपुर की रविंद्र बाल भारती स्कूल के साथ ही बीकानेर की रामसहाय आदर्श सैकंडरी स्कूल से भी लीक हुआ था. बीकानेर की स्कूल से पेपर लीक कर पौरव कालेर गैंग को मुहैया करवाने वाले राजू मैट्रिक्स को एसओजी ने गिरफ्तार कर लिया है. अब उससे पूछताछ की जा रही है.

एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि 13 सितंबर 2021 को दोनों पारियों का पेपर लीक हुआ था. राजू मैट्रिक्स ने हिंदी और सामान्य ज्ञान के पर्चे की फोटो खींचकर पौरव कालेर गैंग को भेजी थी. इस गैंग ने पेपर सॉल्व कर अभ्यर्थियों को पर्चा पढ़वाया और इसके बदले लाखों रुपए बटोरे थे. प्रारंभिक रूप से सामने आया है कि पेपर के बदले अभ्यर्थियों से दस-दस लाख रुपए में लिए गए थे. फिलहाल सामने आया है कि इस गैंग ने सैकड़ों अभ्यर्थियों को पेपर पढ़वाया था.

इसे भी पढ़ें -SI भर्ती मामले में ब्लूटूथ नकल गिरोह के चार बदमाश और 3 महिला ट्रेनी थानेदारों को SOG ने दबोचा - Bluetooth Copy Gang Exposed

एसओजी ने ब्लूटूथ से नकल करवाने वाले गिरोह का खुलासा कर शनिवार को तीन महिला ट्रेनी एसआई सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें चार बदमाश पेपर लीक कर ब्लूटूथ से नकल करवाने वाली गैंग से जुड़े थे. एसओजी ने पौरव कालेर, प्रवीण, नरेश और स्कूल के सचिव दिनेश चौहान को गिरफ्तार किया था. जबकि जोधपुर से प्लाटून कमांडर प्रभा विश्नोई और जयपुर से ट्रेनी एसआई अंकिता और मनीषा को गिरफ्तार किया था. इसके बाद पेपर लीक गिरोह के सरगना तुलसाराम को भी जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. अब राजू मैट्रिक्स एसओजी के हत्थे चढ़ा है.

स्कूल संचालक से सांठगांठ कर लगवाई ड्यूटी : एसओजी की पड़ताल में सामने आया है कि राजू मैट्रिक्स स्कूल संचालक दिनेश सिंह चौहान का परिचित था. उसने उससे सांठगांठ कर अपनी ड्यूटी बतौर सहायक परीक्षा के समय लगवा ली थी. स्ट्रॉन्ग रूम से परीक्षा कक्ष तक पेपर पहुंचाने के दौरान उसने पेपर की फोटो ली और पौरव कालेर, प्रवीण व तुलसाराम के मोबाइल पर भेज दी. इसके बाद उन्होंने पेपर सॉल्व कर ब्लूटूथ डिवाइस से पेपर अभ्यर्थियों को हल करवाया. राजू ने दोनों पेपर के बदले दिनेश को दस लाख रुपए दिए थे.

इसे भी पढ़ें -SI पेपर लीक मामले में अब SOG के हत्थे चढ़े RAC प्लाटून कमांडर्स, जानें पूरा मामला - SOG Big Action

तुलसाराम ने हजारों लोगों की लगाई नौकरी : प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि ब्लूटूथ से नकल करवाने वाली गैंग का सरगना तुलसाराम लंबे समय से पेपर लीक और भर्ती परीक्षाओं में नकल करवा रहा है. अब तक उसने नकल और पेपर लीक के जरिए हजारों युवाओं को नौकरी लगवाई है. भतीजे पौरव कालेर के साथ मिलकर उसने एसआई भर्ती परीक्षा का सॉल्व पेपर भी सैकड़ों लोगों को मुहैया करवाया है. फिलहाल, पेपर लीक और ब्लूटूथ से नकल करवाने के आरोपियों से कड़ी पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details