मेरठ: जब भी फैशन डिजाइनिंग का जिक्र होता है तो बड़े-बड़े संस्थानों के नाम हर किसी की जुबां पर होते हैं, लेकिन मेरठ जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया है. ग्रामीण अंचल से ताल्लुक रखने वाली बेटियां अब तो न सिर्फ एक से बढ़कर एक ड्रेस तैयार कर रही हैं, बल्कि मॉडल्स को भी आईटीआई से प्रशिक्षण लेने वाली बेटियों की ड्रेसेज लुभा रही हैं.
आईटीआई हस्तिनापुर के फैशन डिजाइनिंग कोर्स पर खास रिपोर्ट. (Video Credit; ETV Bharat) आईटीआई ने बदल दी जिंदगी:ईटीवी भारत से में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने वाली बेटियों ने बताया कि उन्होंने किस तरह से यह कोर्स किया और अब उनमें अपने हुनर को मिल रहे सम्मान से न सिर्फ आत्मसंतोष मिल रहा है बल्कि उनका कॉन्फिडेंस भी बढ़ा है. शारदा बताती हैं कि वह एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की थी. उसके बाद उन्होंने आईटीआई से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया.
ITI की छात्राओं की डिजाइन मॉडल्स को आ रही पसंद:अब वह न सिर्फ ड्रेस डिजाइन करती हैं, बल्कि कई अलग-अलग शो में भी जाकर अपनी तैयार ड्रेसेज को प्रदर्शित कर चुकी हैं. वह बताती हैं कि अब उनमें आत्मविश्वास है और मार्केट में मिल रहे रेस्पॉन्स से खुश हैं. शिवानी बताती हैं कि उनकी ड्रेस कई मॉडल्स को पसंद आती हैं और अब तो वो अपना फ्री-लांस काम भी कर रही हैं जो बहुत ही अच्छा चल रहा है.
आईटीआई हस्तिनापुर की छात्राओं की ओर से तैयार की गईं ड्रेस. (Photo Credit; ETV Bharat) मात्र 1000 रुपए में फैशन डिजाइनर बन रहीं युवतियां:फैशन डिजाइनिंग की टीचर निर्मला रानी बताती हैं कि लगभग एक हजार रुपए के न्यूनतम शुल्क में बच्चे प्रशिक्षण प्राप्त करके अपनी किस्मत को लिख रहे हैं. वह बताती हैं कि काफी स्टूडेंट्स तो मायानगरी मुंबई का रुख भी अब तक कर चुके हैं और जो बच्चे नई-नई ड्रेसेज तैयार करते हैं वह भी तमाम जगह पर प्रदर्शित होती हैं. लगातार स्टूडेंट्स के द्वारा जगह-जगह उन्हें प्रदर्शित किया जाता है तो वह न सिर्फ पसंद की जाती हैं बल्कि खूब ऑर्डर भी बच्चों को मिलते हैं.
आईटीआई हस्तिनापुर की छात्राओं की ओर से तैयार की गईं ड्रेसों को मॉडल्स कर रहीं पसंद. (Photo Credit; ITI Hastinapur) आईटीआई हस्तिनापुर के डिजाइन खूब पसंद किए जा रहे:आईटीआई हस्तिनापुर के फैशन डिजाइनिंग विभाग के प्रभारी मोहित बताते हैं कि बीते तीन-चार साल से जो बेटियां फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई करने वाली जो बेटियां हैं वो सफलता की इबारत लिख रही हैं. यहां की स्टूडेंट्स किसी भी मायने में किसी से कम नहीं हैं. प्रदेश स्तर के तमाम फैशन कॉम्पीटिशन से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कॉम्पीटिशन में भी यहां के परिधानों को प्रदर्शित किया जा रहा है, जो खूब पसंद किए जा रहे हैं.
आईटीआई हस्तिनापुर ड्रेस तैयार करतीं छात्राएं. (Photo Credit; ETV Bharat) मिसेज इंडिया नेहा सिंह ने पहनी थी स्वाती की डिजाइन की हुई ड्रेस:मोहित बताते हैं कि बहुत सी ऐसी मॉडल हैं जो यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी छात्राओं को आर्डर भी देती हैं. उनसे ही अपने लिए परिधान तैयार कराती हैं. मिसेज इंडिया के खिताब को अपने नाम करा चुकी नेहा सिंह की ड्रेसेज यहां की स्टूडेंट स्वाती ने तैयार की थीं. वह अधिकतर ड्रेस स्वाती से ही तैयार कराती हैं. ITI से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली बेटियों के द्वारा लगातार वेब सीरीज, शॉर्ट मूवी और अन्य बॉलीवुड के कई प्रोजेक्टस के लिए भी ड्रेस तैयार करके भेजी जाती हैं.
मिसेज इंडिया ने पहनी थी आईटीआई हस्तिनापुर की छात्रा स्वाती की डिजाइन की हुई ड्रेस. (Photo Credit; ITI Hastinapur) वेब सीरीज, मूवी में भी कलाकारों के कपड़े डिजाइन कर रहीं आईटीआई हस्तिनापुर की छात्राएं:हाल ही में कई ऐसी वेब सीरीज हैं जिनकी शूटिंग वेस्ट यूपी में हुई हैं. उनके लिए ड्रेसेज आईटीआई की प्रशिक्षण प्राप्त बेटियां ही तैयार करती हैं. हाल ही में आई फिल्म सांड की आंख में भी यहीं से ड्रेस तैयार होकर गए हैं. अनेकों म्यूजिक एल्बम में भी जो कलाकार होते हैं उनमें फीमेल एक्ट्रेस की ड्रेस यहीं तैयार हो रही हैं. आईटीआई से प्रशिक्षण पाने के बाद ग्रामीण अंचल की बेटियों की ड्रेस तो दुबई तक पहुंच गई हैं.
आईटीआई हस्तिनापुर ड्रेस तैयार करतीं छात्राएं. (Photo Credit; ETV Bharat) ये भी पढ़ेंःयूपी में दौड़ेगी सबसे लंबी वंदे भारत ट्रेन; मेरठ-लखनऊ ट्रेन की बढ़ेगी रेंज, बनारस तक चलाने का प्रस्ताव