प्रयागराजः हार्ट के मरीजों के लिए खुशखबरी है. अब हार्ट अटैक आने पर स्टंट के अलावा भी दूसरा विकल्प विकसित हो गया है, जो काफी सस्ता भी है. इस तकनीक की शुरुआत प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में कर दी गयी है. जिससे प्रयागराज के साथ ही आसपास के गरीब मरीजों को सस्ते में यह इलाज मिल सकेगा. स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में ड्रग कोटेड बैलून (डीसीबी) तकनीक के जरिये हार्ट की नसों में स्टंट लगने के बाद भी होने वाले ब्लॉकेज के कई मामलों किया जा रहा है.
एसआरएन अस्पताल के हृदय रोग विभाग के डॉ. विनय कुमार पांडेय ने बताया कि ड्रग कोटेड बैलून तकनीक का इस्तेमाल उस वक्त किया जाता है. जब हार्ट में ब्लॉकेज के बाद कुछ ही महीनों के बाद दोबारा हार्ट में ब्लॉकेज की समस्या आ जाती है तो डीसीबी तकनीक के जरिये ठीक किया जा सकता है. डॉ विनय कुमार पांडेय का कहना है कि जिस नस में स्टेंट लगने के बाद भी ब्लॉकेज होता है, उसे ड्रग कोटेड बैलून तकनीक से दवाओं की कोटिंग कर दी जाती है. जिससे नस की ब्लॉकेज साफ कर दी जाती है और मरीज स्वस्थ हो जाता है. इस तकनीक के जरिये इलाज करवाने में मरीजों का ज्यादा पैसा खर्च नहीं होता है. इस तकनीक के जरिये इलाज करवाने में एसआरएन अस्पताल में 50 हजार तक का खर्च आएगा. जबकि बड़े शहरों के बड़े अस्पतालों में इसी तकनीक से इलाज के लिए 3 लाख तक का खर्च आता है.